
दोसा. खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। दौसा जिले के चांदावास ग्रामीण इलाके में एक युवती की शादी से पहले भयंकर बवाल हो रहा है । उसके घर में तोड़फोड़ कर दी गई है और शादी नहीं करने की परिवार को चेतावनी भी दे डाली है । मंडप तोड़ दिया गया है, शादी का सामान नष्ट कर दिया गया है । पीड़ित परिवार ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रियंका गांधी से गुहार लगाई है ।
'सीएम गहलोत के राज में बेटी की शादी करना गुनाह है'
परिवार ने प्रियंका गांधी को एक मार्मिक पत्र लिखा है । पत्र में युवती ने लिखा है कि क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में बेटी की शादी करना गुनाह है, बेटी की शादी क्या नहीं हो सकती है । दरअसल इस पूरे घटनाक्रम के बारे में दौसा जिला के कलेक्टर और एसपी को भी सूचना भेजी गई थी ,लेकिन ना तो कलेक्टर और ना ही एसपी ने कोई कार्रवाई की । परिवार का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग जमीन हथियाना चाहते हैं ।
दबंगों ने उखाड़ फेंका मंडप ,तोड़ दीया शादी का सामान
जिस जमीन पर शादी करने की तैयारी चल रही थी, वहां पर सबसे पहले तो तारबंदी तोड़ दी गई । उसके बाद शादी के घर में नुकसान कर दिया गया। 9 फरवरी को होने वाली शादी पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं । उधर यह भी चर्चा है कि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक भी सूचना पहुंच गई है, लेकिन अभी तक लोकल प्रशासन से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी है । ऐसे में परिवार सदमे में है और घबराया हुआ है। 9 फरवरी को होने वाली शादी फिलहाल टलती नजर आ रही है।
दबंग बोले-हमारी बात नहीं मानी तो शादी भी नहीं
परिवार का कहना है कि दबंग लोग काफी समय से जमीन पर नजर रख रहे थे । उन्होंने बेटी की शादी का ही मौका चुना। ऐसे में अगर हमने उनकी बात नहीं मानी तो यहां से बेटी की शादी वह लोग नहीं करने देंगे। चांदावास गांव लालसोट थाना क्षेत्र में आता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।