राजस्थान में ऐसी दबंगाई: उखाड़ दिया मंडप-रोती रही दुल्हन, गहलोत से लेकर प्रियंका गांधी तक से की मिन्नतें

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के राज में गरीब बेटी की शादी करना गुनाह है, बेटी की शादी क्या नहीं हो सकती है। दरअसल एक पीड़ित परिवार ने पत्र लिखकर सीएम से लेकर प्रियंका गांधी से मदद की गुहार लगाई है। क्योंकि दबंगों ने शादी के दौरान मंडप तोड़ दिया।

दोसा. खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। दौसा जिले के चांदावास ग्रामीण इलाके में एक युवती की शादी से पहले भयंकर बवाल हो रहा है । उसके घर में तोड़फोड़ कर दी गई है और शादी नहीं करने की परिवार को चेतावनी भी दे डाली है । मंडप तोड़ दिया गया है, शादी का सामान नष्ट कर दिया गया है । पीड़ित परिवार ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रियंका गांधी से गुहार लगाई है ।

'सीएम गहलोत के राज में बेटी की शादी करना गुनाह है'

Latest Videos

परिवार ने प्रियंका गांधी को एक मार्मिक पत्र लिखा है । पत्र में युवती ने लिखा है कि क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में बेटी की शादी करना गुनाह है, बेटी की शादी क्या नहीं हो सकती है । दरअसल इस पूरे घटनाक्रम के बारे में दौसा जिला के कलेक्टर और एसपी को भी सूचना भेजी गई थी ,लेकिन ना तो कलेक्टर और ना ही एसपी ने कोई कार्रवाई की । परिवार का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग जमीन हथियाना चाहते हैं ।

दबंगों ने उखाड़ फेंका मंडप ,तोड़ दीया शादी का सामान

जिस जमीन पर शादी करने की तैयारी चल रही थी, वहां पर सबसे पहले तो तारबंदी तोड़ दी गई । उसके बाद शादी के घर में नुकसान कर दिया गया। 9 फरवरी को होने वाली शादी पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं । उधर यह भी चर्चा है कि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक भी सूचना पहुंच गई है, लेकिन अभी तक लोकल प्रशासन से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी है । ऐसे में परिवार सदमे में है और घबराया हुआ है। 9 फरवरी को होने वाली शादी फिलहाल टलती नजर आ रही है।

दबंग बोले-हमारी बात नहीं मानी तो शादी भी नहीं

परिवार का कहना है कि दबंग लोग काफी समय से जमीन पर नजर रख रहे थे । उन्होंने बेटी की शादी का ही मौका चुना। ऐसे में अगर हमने उनकी बात नहीं मानी तो यहां से बेटी की शादी वह लोग नहीं करने देंगे। चांदावास गांव लालसोट थाना क्षेत्र में आता है।

 

यह भी पढ़ें-आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा, बॉयफ्रेंड को न्यूड कर किया तगड़ा कांड...खौफनाक था पूरा सीन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result