
धौलपुर. धौलपुर जिले एक दुखद खबर है। जहां सैंपऊ थाना क्षेत्र के राजौरा खुर्द गांव से दो युवकों की मुंबई में दर्दनाक मौत हो गई। हुसैन बख्श खान और रहम बख्श खान, जो सुल्तान खान के बेटे हैं, तथा आमिर खान, इंसाफ अली के पुत्र, तीनों युवक शुक्रवार को मजदूरी करने के लिए मुंबई रवाना हुए थे। लेकिन उनके सपने के साथ उनकी सांसे भी टूट गईं।
मुंबई पहुंचने से पहले बिछ गई लाशें
शुक्रवार की शाम को ये तीनों युवक धौलपुर रेलवे स्टेशन से पठानकोट एक्सप्रेस में चढ़े और सुबह 7:25 बजे मुंबई पहुंचे। प्लेटफार्म पर उतरने के बाद, गलती से विपरीत दिशा में उतर गए। जल्दबाजी में, जब ये पटरी पार करने लगे, तभी अचानक एक लोकल ट्रेन आ गई। इस दुर्घटना में रहम बख्श और आमिर खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हुसैन बख्श किसी तरह बच गए।
पूरे गांव में बिखर गया मातम
मृतकों के परिजनों को सूचना मिलने के बाद मातम का माहौल छा गया। महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया। रविवार को उनके शव रजौरा खुर्द गांव पहुंचे, जहां उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस घटना ने गांव में गहरा सदमा पहुंचाया है, और लोग शोक में डूब गए हैं।
जीवन बनाने निकले थे…लेकिन जीवन ही गंवा दिया
परिवार के सदस्यों का कहना है कि ये युवक मेहनती थे और मुंबई में बेहतर जीवन की तलाश में गए थे। लेकिन इस हादसे ने उनके सपनों को चूर-चूर कर दिया। गांव में इस घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है, और सभी लोग इस कठिन समय में एक-दूसरे का सहारा बनने की कोशिश कर रहे हैं।
तीन में से दो भाई जान गवां बैठे
धौलपुर और भरतपुर से बड़ी संख्या में युवा नौकरी की तलाश में मुंबई जाते हैं । वहां होटल और बड़े कारखाने में उन्हें अच्छा काम मिलता है । तीनों भाई भी अपने किसी रिश्तेदार के बुलाने पर मुंबई गए थे । लेकिन मुंबई की जमीन पर उतरने से पहले ही तीन में से दो भाई जान गवां बैठे। आज जब दोनों के शव वापस गांव पहुंचे हैं, तो गांव में कोहराम मचा हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।