यूं तो सास बहू के झगड़े हर घर में होते हैं। लेकिन राजस्थान के एक घर में सास बहू का झगड़ा इतना बढ़ गया। जिसकी वजह से दो महिलाओं की लाशों के टुकड़े हो गए। जिन्हें पुलिस समेटती नजर आई।
धौलपुर. राजस्थान में सास बहू का झगड़ा इतना खतरनाक साबित हुआ की परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई। सास ने अपनी बेटी के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के आगे छलांग लांग लगा दी। दोनों की लाश टुकड़े-टुकड़े हो गई। घर में सास और बहू में जो विवाद था, वह विवाद अक्सर हर दूसरे घर में देखने को मिलता है। लेकिन इस तरह का हादसा पहली बार सामने आया है। घटना राजस्थान के धौलपुर जिले की है।
मां बेटी ट्रेन के सामने कूदी
धौलपुर जिले की मनिया थाना पुलिस ने बताया कि दंडोली गांव में रहने वाली 50 साल की जमुना देवी और 18 साल की उसकी बेटी संजना के शव पटरियों से बरामद किए गए हैं। धौलपुर रेलवे स्टेशन पर लाशें पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने शवों को मुर्दाघर में रखवाया और जांच पड़ताल शुरू की। कुछ देर बाद पुलिस परिवार तक भी जा पहुंची।
सुसाइड की धमकी देने लगी बहू
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सास जमुना देवी का बहू तमन्ना से अक्सर विवाद होता था। सास और बहू का झगड़ा ज्यादातर पोती से मारपीट के कारण होता था । सास जमुना देवी बहू तमन्ना को कहती थी कि वह अपनी बेटी से मारपीट ना करें, लेकिन तमन्ना नहीं मानती थी। कल शाम भी दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान तमन्ना ने कहा कि अगर सब कुछ ऐसा ही चला रहा तो वह सुसाइड कर लेगी। उसके बाद परिवार के अन्य लोगों ने मामला शांत कराया।
मां बेटी का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
लेकिन रात 2:30 बजे जमुना देवी अपनी बेटी संजना के साथ घर से चुपचाप निकल गई। परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। कुछ देर के बाद जब पता चला तो मां और बेटी की तलाश शुरू की गई। परिवार पुलिस तक पहुंचा तो पता चला दोनों की जान जा चुकी है। आज दोपहर में मां और बेटी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया है । परिवार में कोहराम मचा हुआ है।