गृहमंत्री की आड़ में साइबर ठगी: राजस्थान पुलिस का 'ऑपरेशन एंटीवायरस'

राजस्थान पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत डीग क्षेत्र में साइबर ठगी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 नाबालिग हैं। आरोपी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सेक्सटॉर्शन जैसी वारदात को अंजाम देते थे।

subodh kumar | Published : Sep 3, 2024 5:16 AM IST / Updated: Sep 03 2024, 11:41 AM IST

डीग. राजस्थान पुलिस ने डीपी पर गृहमंत्री की फोटो लगाकर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 आरोपी नाबालिग है। दरअसल, साइबर ठगों को पकड़ने के लिए राजस्थान में ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। जिसके तहत भरतपुर, अलवर और मेवात इलाके में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने डीग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। ये सभी अपने व्हाट्सएप स्टेटस और डीपी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो लगाकर रखते हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई

Latest Videos

मुखबिर की सूचना पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पालड़ी गांव के नजदीक यह आरोपी साइबर ठगी की वारदात कर रहे थे। इनकी तलाशी ली गई तो 9 मोबाइल और कई फर्जी सिम कार्ड भी मिले हैं। साथ ही उनके मोबाइल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कई फोटो भी मिले हैं।

सेक्सटॉर्शन : वीडियो बनाकर ब्लैकमेल 

प्राथमिक इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी सेक्सटॉर्शन जैसी वारदात को अंजाम देते और पीड़ित का ही वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे।  इसके बाद पीड़ित को ब्लैकमेल करके उससे मोटा पैसा वसूलते थे।  आपको बता दे कि भरतपुर और आसपास के क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर ठगी के नेटवर्क को कम करने के लिए आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक करीब 800 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है,  जो साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। राजस्थान पुलिस के इस ऑपरेशन का नतीजा यह निकला कि देशभर में साइबर ठगी की वारदात 4% तक कम हो गई।

आप भी रहें सावाधान

अगर आपके पास भी कहीं से किसी अंजान नंबर से फोन आए तो आप भी सावधान रहें, बगैर जान पहचान के किसी पर विश्वास नहीं करें, अन्यथा आपके साथ भी धोखा हो सकता है। क्योंकि आजकल लोग ठगी के ऐसे ऐसे तरीके अपना रहें हैं, जिससे हर कोई झांसे में आ जाता है।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद दुल्हन के अश्लील वीडियो बनाते थे ससुराल वाले, 18 माह बाद हुआ कांड

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों