गृहमंत्री की आड़ में साइबर ठगी: राजस्थान पुलिस का 'ऑपरेशन एंटीवायरस'

Published : Sep 03, 2024, 10:46 AM ISTUpdated : Sep 03, 2024, 11:41 AM IST
fraud

सार

राजस्थान पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत डीग क्षेत्र में साइबर ठगी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 नाबालिग हैं। आरोपी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सेक्सटॉर्शन जैसी वारदात को अंजाम देते थे।

डीग. राजस्थान पुलिस ने डीपी पर गृहमंत्री की फोटो लगाकर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 आरोपी नाबालिग है। दरअसल, साइबर ठगों को पकड़ने के लिए राजस्थान में ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। जिसके तहत भरतपुर, अलवर और मेवात इलाके में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने डीग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। ये सभी अपने व्हाट्सएप स्टेटस और डीपी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो लगाकर रखते हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पालड़ी गांव के नजदीक यह आरोपी साइबर ठगी की वारदात कर रहे थे। इनकी तलाशी ली गई तो 9 मोबाइल और कई फर्जी सिम कार्ड भी मिले हैं। साथ ही उनके मोबाइल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कई फोटो भी मिले हैं।

सेक्सटॉर्शन : वीडियो बनाकर ब्लैकमेल 

प्राथमिक इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी सेक्सटॉर्शन जैसी वारदात को अंजाम देते और पीड़ित का ही वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे।  इसके बाद पीड़ित को ब्लैकमेल करके उससे मोटा पैसा वसूलते थे।  आपको बता दे कि भरतपुर और आसपास के क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर ठगी के नेटवर्क को कम करने के लिए आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक करीब 800 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है,  जो साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। राजस्थान पुलिस के इस ऑपरेशन का नतीजा यह निकला कि देशभर में साइबर ठगी की वारदात 4% तक कम हो गई।

आप भी रहें सावाधान

अगर आपके पास भी कहीं से किसी अंजान नंबर से फोन आए तो आप भी सावधान रहें, बगैर जान पहचान के किसी पर विश्वास नहीं करें, अन्यथा आपके साथ भी धोखा हो सकता है। क्योंकि आजकल लोग ठगी के ऐसे ऐसे तरीके अपना रहें हैं, जिससे हर कोई झांसे में आ जाता है।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद दुल्हन के अश्लील वीडियो बनाते थे ससुराल वाले, 18 माह बाद हुआ कांड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट