सब्जी मंडी में मांस के टुकड़े, बाजार बंद-लाठी चार्ज, जानबूझकर अजमेर में दंगों की शुरूआत

Published : Jun 19, 2024, 03:59 PM IST
Ajmer News

सार

अजमेर जिले के किशनगढ़ में कुछ लोग जानबूझकर दो समुदायों में दंगा कराने कोशिश कर रहे हैं। तभी तो सब्जी मंडी में आकर मांस के टुकड़े फेंककर भाग गए। वहीं बाजार बंद हो गया है, पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

किशनगढ़ (राजस्थान). अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में आज सवेरे जो बवाल शुरू हुआ वह जारी है। बाजार बंद कर दिए गए हैं। हिंदूवादी संगठन धरने पर बैठ रहे हैं , लेकिन पुलिस लाठी चार्ज करते हुए लोगों को दौड़ा रही है । पूरा मामला जानबूझकर एक घटिया हरकत करने को लेकर शुरू हुआ है । आज बाइक सवार कुछ लड़के सब्जी मंडी में मीट के टुकड़े डालते हुए देखे गए, उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह फरार हो गए । उसके बाद से यह झगड़ा शुरू हो गया ।

सब्जी मंडी में मीट के टुकड़े फेंककर भागे लोग

किशनगढ़ इलाके में हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मदनगंज इलाके में ओसवाली सब्जी मंडी के नजदीक आज सवेरे करीब 12:00 बजे बाइक सवार कुछ लड़के एक प्लास्टिक के बोरे में से मीट के टुकड़े सड़क पर डालते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं । लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ,वह गाली गलौज करते हुए फरार हो गए ।

हिंदूवादी संगठनों ने शुरू किया धरना देना

इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन , स्थानीय लोगों , व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किशनगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने कहा लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को तलाशा जा रहा है ।

जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह गौ मांस है और यह भावनाएं भड़काने वाला है। जानबूझकर समाज विशेष के लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । मदनगंज थाना पुलिस ने कहा कि फिलहाल लोगों से बातचीत की जा रही है । बाजार बंद है । फोर्स तैनात की गई है । पथराव होने की भी जानकारी सामने आई है ,हालांकि पुलिस ने स्वीकार किया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी