बीकानेर (राजस्थान). बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों के हमले में एक साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर संसारदेसर ग्राम पंचायत के चक तीन केडब्ल्यूएसएम में हुई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। कल देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कोमल नाम की बच्ची अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी अचानक कुछ आवारा कुत्ते वहां पहुंचे और कोमल पर हमला कर दिया। बच्चों के चीखने.चिल्लाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से कुत्तों के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया। बताया जा रहा है कि कुत्तों को बच्ची की मां और परिवार के अन्य लोग रोटी डालते थे।
बच्ची की मौत हैरान करने वाली है। उसके शरीर पर कुत्तों के काटने के चालीस से भी ज्यादा बड़े निशान थे। चेहरा हाथ-पैर सब पर गंभीर घाव थे। कुछ जगहों का तो स्कीन ही गायब हो चुकी थी। बच्ची को श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण कोमल ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार और गांववालों में शोक की लहर दौड़ गई।