मां रोजाना देती थी रोटी, फिर भी एक साल की बेटी के लिए नोंच नोंचकर खा गए कुत्ते

Published : Jan 09, 2025, 01:18 PM IST
girl was bitten by ferocious dogs

सार

बीकानेर में आवारा कुत्तों ने एक साल की बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली। बच्ची के शरीर पर 40 से ज़्यादा काटने के निशान थे। हैरानी की बात यह है कि बच्ची का परिवार इन कुत्तों को रोटी खिलाता था।

बीकानेर (राजस्थान). बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों के हमले में एक साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर संसारदेसर ग्राम पंचायत के चक तीन केडब्ल्यूएसएम में हुई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। कल देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया है।

जिसे मां देती थी रोटी वही बन गया काल

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कोमल नाम की बच्ची अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी अचानक कुछ आवारा कुत्ते वहां पहुंचे और कोमल पर हमला कर दिया। बच्चों के चीखने.चिल्लाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से कुत्तों के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया। बताया जा रहा है कि कुत्तों को बच्ची की मां और परिवार के अन्य लोग रोटी डालते थे।

मासूम के शरीर पर कुत्तों के काटने के 40 ज्यादा निशान

बच्ची की मौत हैरान करने वाली है। उसके शरीर पर कुत्तों के काटने के चालीस से भी ज्यादा बड़े निशान थे। चेहरा हाथ-पैर सब पर गंभीर घाव थे। कुछ जगहों का तो स्कीन ही गायब हो चुकी थी। बच्ची को श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण कोमल ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार और गांववालों में शोक की लहर दौड़ गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी