50 सवारी से भरी बस को चला रहे ड्राइवर हो गया बेहोश, उसके बाद जो हुआ वो फिल्म में देखा होगा

Published : Mar 28, 2024, 06:38 PM ISTUpdated : Mar 28, 2024, 06:39 PM IST
Driver fainted while driving bus in Jaipur

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में चलती बस में ड्राइवर का बैलेंस खराब हुआ और वह बेहोश होकर स्टीयरिंग पर ही गिर गया । बस में उस समय 50 से ज्यादा सवारियां मौजूद थी और बस भीड़ भरे इलाके से होकर गुजर रही थी।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में चलती बस में ड्राइवर का बैलेंस खराब हुआ और वह बेहोश होकर स्टीयरिंग पर ही गिर गया । बस में उस समय 50 से ज्यादा सवारियां मौजूद थी और बस भीड़ भरे इलाके से होकर गुजर रही थी। सवारियां चीखने चिल्लाने लगी, लेकिन इसी दौरान एक सवारी ने हिम्मत दिखाई और बस का स्टेरिंग थाम लिया । जैसे तैसे बस को काबू किया और तेजी से ब्रेक लगाए । गनी मत रही बस में बैठी सवारी और बाहर मौजूद लोगों में से किसी को कोई चोट नहीं आई। बाद में ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना राजधानी जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र की है।

युसूफ खान को अचानक पड़ा दौरा और बेहोश हो गया

स्थानीय लोगों ने बताया कि कालवाड़ से होती हुई एक निजी बस गुजर रही थी । यह स्टेट हाईवे था और यहां अक्सर भीड़ रहती है । इस हाइवे पर गाड़ी चलाते समय बस के चालक युसूफ खान को अचानक एक दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया। यह बस जयपुर से होती हुई जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दाता रामगढ़ कस्बे में जा रही थी।

पास बैठे शख्स ने स्टीयरिंग संभाला और तेजी से ब्रेक लगाए

बस में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रेनवाल इलाके में रहने वाला धर्मेंद्र नाम का एक युवक भी सवार था। वह ड्राइवर के केबिन में बैठा हुआ था और ड्राइवर से बात भी कर रहा था। लेकिन जब बस ने स्पीड पकड़ी और बस एक बस्ती से होकर गुजरने लगी तो बस का ड्राइवर युसूफ खान बेहोश हो गया। धर्मेंद्र ने तुरंत स्टीयरिंग संभाला और तेजी से ब्रेक लगाए । इस दौरान कुछ सवारियां बेकाबू होकर बस के फर्श पर ही गिर पड़ी, लेकिन गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई । उसके बाद सवारी ने मिलकर बस ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया , समय रहते अस्पताल में भर्ती होने पर बस ड्राइवर की जान बच गई।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी