अफसर के इंतजार में बैठे-बैठे ड्राईवर की मौत, लोकसभा चुनाव अधिकारी के चालक को आया हार्ट अटैक

अफसर के आने का इंतजार कर रहे एक कार ड्र्राईवर की मौत बैठे बैठे हो गई। मौत का कारण अचानक हार्ट अटैक आना है। जिसके कारण अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

फतेहपुर. राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे एक अफसर के ड्राईवर की हार्टअटैक से मौत हो गई है। ड्राईवर कार में बैठकर अफसर का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक ड्राईवर को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई।

पहले शिक्षक अब ड्राईवर की मौत

Latest Videos

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी है। सरकारी अफसरों और कार्मिकों की ड्यूटी तय कर दी गई है और इसी ड्यूटी के अनुसार उनकी पोस्टिंग भी की जा चुकी है। लेकिन इस बीच ड्यूटी के दौरान कुछ कार्मिकों की अटैक से मौत होने की खबर भी आ रही है। कुछ दिन पहले एक शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान दम तोड़ दिया था और अब सरकारी अफसर के ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। मामला सीकर जिले के फुतेहपुर शेखावटी इलाके का है।

सरकारी गाड़ी चला रहा था ड्राईवर

दरअसल फतेहपुर कस्बे में स्थित बिंदल कुलदेवी के नजदीक चुनाव अधिकारी दीपक शर्मा किसी काम से गए थे। इस दौरान उनकी सरकारी कार को चालक जगदीश कुमार चला रहे थे। दीपक शर्मा ने अपने कार चालक को कार में ही वेट करने को कहा और खुद वे बिंदल कुलदेवी के नजदीक काम से चले गए। वापस आकर देखा तो जगदीश कुमार कार में अचेत पड़े थे।

फतेहपुर के निवासी है जगदीश

इस बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी मिली तो जगदीश को लेकर तुरंत अस्पताल जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद जगदीश के परिजनों को सूचना मिली तो वे अस्पताल पहुंचे। जगदीश कुमार फतेहपुर कस्बे के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। हार्ट अटैक आने से इस तरह से मौत होना सामने आ रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम