पहले मोहम्मद और अब सौम्या: क्यों मौत की नगरी बन रहा कोटा, NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड

कोटा में डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए देश भर से लाखों छात्र हर साल आते हैं। लेकिन अब यह शिक्षानगरी मौत की नगरी बनती जा रही है। जिससे देशभर के माता-पिता में डर बैठने लगा है। अब फिर कोटा में एक छात्रा ने सुसाइड किया है।

कोटा. राजस्थान का कोटा जिला फिर से चर्चा में हैं। अभी दो दिन पहले ही यानी मंगलवार को ही बीस साल के मोहम्मद उरूस का शव मिला था। फंदे से लटककर जान देने वाले मोहम्मद ने सुसाइड किया था। वह यूपी का रहने वाला था। अब कल रात कोटा से फिर एक लाश मिली है। इस बार बीस साल की सौम्या पंखे से लटकी मिली है। उसके परिजन कुछ देर पहले ही कोटा पहुंचे हैं। वह यूपी की रहने वाली थी और पिछले साल ही कोटा नीट की तैयारी करने के लिए आई थी। उसे आखिरी बार एक लड़के के साथ देखा गया था। इस मामले की जांच जवाहर नगर पुलिस कर रही है।

आखिरी बार एक लड़के के साथ देखी गई कोटा की स्टूडेंट

Latest Videos

जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि महावीर नगर प्रथम में करीब दस दिन पहले ही एक पीजी में रहने के लिए सौम्या आई थी। पढ़ाई में अच्छी थी और नीट की तैयारी कर रही थी। पीजी में जहां ठहरी वहीं पर रूम में कल रात फंदे से लटकी मिली। पुलिस सुसाइड मानकर जांच कर रही है। लेकिन सुसाइड का कारण स्पष्ठ नहीं हो सका है। वह आखिरी बार एक लड़के के साथ देखी गई थी। इस लड़के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लाखों छात्र कोटा डॉक्टर और इंजीनियर बनने आते, लेकिन अब खौफ

उल्लेखनीय है कि कोटा में डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए देश भर से लाखों छात्र हर साल आते हैं। लेकिन उनमें से कई पढाई के प्रेशर या अन्य कारणों से अपनी जान दे देते हैं। दस साल में ऐसे करीब एक सौ पचास से ज्यादा छात्र हैं जो अपनी जान गवां बैठे हैं। इन मौतों को रोकने के लिए सरकार और कोचिंग वालों की ओर से किए जा रहे तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun