राजस्थान से फिर बड़ी खबर: बॉर्डर इलाके में मिला ड्रोन, एजेंसिया अलर्ट मोड पर...

Published : May 15, 2025, 01:17 PM IST
India Pakistan border in Rajasthan

सार

India Pakistan border in Rajasthan : राजस्थान के गंगानगर में बॉर्डर के पास एक ड्रोन मिला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। यह ड्रोन लगभग पांच फीट लंबा है और जांच जारी है। कल रात पुलिस ने डेढ़ करोड़ की हेरोइन भी बरामद की है।

India Pakistan border in Rajasthan : राजस्थान के बॉर्डर इलाके ब्लेकआउट और अन्य प्रतिबंध के बाद मुश्किल से पटरी पर लौट रहे हैं, लेकिन इस बीच फिर से एक खबर ने एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। दरअसल भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर से सटे राजस्थान के गंगानगर जिले में एक ड्रोन मिला है। करीब पांच फीट से लंबा यह ड्रोन देखने में किसी छोटे एयरक्राफ्ट जैसा नजर आ रहा है। इस ड्रोन को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। यह कब आया, इस बारे में भी जांच शुरू कर दी गई है।

यह पहला मौका जब सीजफायर के बाद मिला एयरक्राफ्ट

पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि गांव चक 12 में यह ड्रोन मिला है। जहां मिला है वहां खेतों के साथ ही वन भूमि भी है। वन भूमि इलाके से ही इसे बरामद किया गया है। सीजफायर के किसी तरह का एयरक्राफ्ट मिलने का यह पहला मौका है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अफसरों का मानना है कि यह पुराने किसी ड्रोन का मलबा हो सकता है। हांलाकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा रहा है कि यह पिछले कुछ घंटों में भेजा हुआ ड्रोन भी संभव है।

पाकिस्तान से 400 किलो हेरोइन राजस्थान में फेंकी

उल्लेखनीय है कि गंगानगर में कल रात भी पुलिस ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। कल रात पुलिस की स्पेशल टीमों ने एक करोड़ पचास लाख रुपए की हेरोइन बरामद की है। हेरोइन के पैकेट के अलावा दो खाली पैकेट और मिले हैं। उसमें जो माल था उसे तस्कर ने ठिकाने लगा दिया है। जोगेन्द्र सिंह नाम के तस्कर से पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ सालों में करीब चार सौ किलो हेरोइन राजस्थान की सीमा में फेंकी गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया