
What is Jan Aadhar Card : राजस्थान के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जन आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा। राज्य सरकार ने यह बड़ा बदलाव करते हुए निर्णय लिया है कि अब सिर्फ आधार कार्ड के जरिए भी मरीज सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसमें मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत ‘मां’ योजना और आरजीएचएस जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं।
फिलहाल, अस्पतालों के इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम (IHMS) पोर्टल पर केवल जन आधार कार्ड से ही पहचान की जाती है। इस कारण जिन लोगों के पास जन आधार नहीं था, उन्हें मुफ्त इलाज से वंचित रहना पड़ता था। लेकिन अब सरकार ने आधार कार्ड से वेरिफिकेशन की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव शिवशंकर अग्रवाल ने जानकारी दी कि यूआईडीएआई से अनुमति मिलने के बाद अब आधार नंबर से मरीज का वेरिफिकेशन संभव होगा। इसके लिए नया गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इससे न केवल राज्य के मरीजों को लाभ मिलेगा, बल्कि उन लोगों को भी सहूलियत मिलेगी जो हाल ही में राजस्थान में स्थानांतरित हुए हैं और जिनका जन आधार अभी नहीं बना है। यह बदलाव विशेष रूप से जयपुर के एसएमएस जैसे बड़े अस्पतालों में राहत लाएगा, जहां अब तक बिना जन आधार के रजिस्ट्रेशन नहीं होता था। मरीजों को निजी दरों पर जांच करानी पड़ती थी, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता था।
राज्य सरकार का यह कदम डिजिटल स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।