अमेरिका में भारत के ड्रग्स माफिया का मर्डर, इस गैंगस्टेर ने मारी सरेआम गोली?

Published : Dec 24, 2024, 11:38 AM IST
Drug mafia Sunil Yadav murdered

सार

कैलिफ़ोर्निया में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी। फर्जी पासपोर्ट से रह रहा था यादव, राजस्थान पुलिस का था वांछित।

जयपुर. अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में एक सनसनीखेज वारदात ने अपराध जगत को हिला दिया है। कुख्यात ड्रग्स माफिया सुनील यादव उर्फ "गोली" की हत्या कर दी गई है। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। सुनील यादव, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी कर दुनिया भर में उसका नेटवर्क फैला चुका था, पिछले दो सालों से अमेरिका में फर्जी पासपोर्ट के जरिए छिपकर रह रहा था।

ड्रग्स माफिया सुनील यादव का अतीत

पंजाब के अबोहर फाजिल्का निवासी सुनील यादव ने अपने आपराधिक करियर की शुरुआत लॉरेंस विश्नोई गैंग के साथ की थी। हालांकि, गंगानगर के पंकज सोनी हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद उसने लॉरेंस गैंग से दूरी बना ली। इसके बावजूद, वह ड्रग्स तस्करी जैसे घातक अपराधों में सक्रिय रहा। राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था और दुबई में उसके एक साथी को गिरफ्तार भी करवाया था।

रोहित गोदारा ली हत्या की जिम्मेदारी

हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा नामक अपराधी ने ली है। सोशल मीडिया पर जारी एक कथित बयान में गोदारा ने दावा किया कि यह हत्या उनके साथी अंकित भादू के एनकाउंटर का बदला है। बयान में आरोप लगाया गया है कि सुनील यादव ने पुलिस के साथ मिलकर न केवल ड्रग्स का व्यापार किया, बल्कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के युवाओं को नशे की दलदल में धकेला। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर शहर में एक छोटे से गांव का रहने वाला है । लेकिन लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल है।

गुजरात में भी नाम रहा इसका चर्चा में…

सुनील यादव का नाम ड्रग्स तस्करी और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा। गुजरात में उस पर 300 किलोग्राम ड्रग्स की तस्करी का मामला दर्ज था। लॉरेंस गैंग से अलग होने के बाद वह कई दूसरे गैंग्स के निशाने पर आ गया। उसकी हत्या से यह साफ हो गया है कि अपराध की दुनिया में कोई स्थायी दोस्त नहीं होता।

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर रोहित गोदारा की बिजनेसमैन को धमकी- 2 करोड़ चाहिए...नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा, मैं मर्डर कर चुका हूं

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी