इन विदेशियों के बैग में मिली इतनी खतरनाक चीज, जो नस्लें कर रही खराब

Published : Oct 31, 2024, 10:22 AM ISTUpdated : Oct 31, 2024, 10:30 AM IST
 foreign nationals arrested with drugs

सार

जयपुर पुलिस ने पांच विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 47 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच विदेशी नागरिकों, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैंए, को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई का प्रमुख केंद्र जयपुर का रामनगरिया थाना क्षेत्र रहा, जहां पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 47 ग्राम कोकीन बरामद हुई है।

किराए के फ्लैट में चल रहा था ड्रग्स के कारोबार

पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर श्याम रेजिडेंसी स्थित एक किराए के फ्लैट में ड्रग्स के कारोबार की सूचना मिली थी। आरोपियों की पहचान तंजानिया के इमानुएल और एंतोनिया, मिस्र के मोहम्मद और केन्या की दो महिलाएं.. पॉलीन और प्रिसिला के रूप में हुई है। ये सभी आरोपित कॉलेजों और विभिन्न स्थानों पर ड्रग्स की बिक्री करने के लिए छोटे पैकेट में मादक पदार्थ पहुंचाते थे।

रंगे हाथों पकड़े गए यह तस्कर

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए हैं। इनके पास से प्लास्टिक के छोटे पैकेट्स और वजन तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के सभी बैंक खातों, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है ताकि उनके स्थानीय और विदेशी नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि विदेशी नागरिकों को कोकीन की सप्लाई कौन कर रहा था। पुलिस का मानना है कि इस पूरे ड्रग नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के बाद से इन लोगों के संबंधों और तस्करी के तरीकों के बारे में जानकारी जुटाने का काम तेज कर दिया है। इस मामले में आगे की जांच से यह स्पष्ट होगा कि इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन हैं और उनका मुख्यालय कहां है। जयपुर में दो साल के दौरान इस तरह के करीब एक दर्जन केस सामने आ चुके हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची