दिवाली पर इस मंदिर में लगता है कुंवारों का मेला

Published : Oct 30, 2024, 10:45 AM ISTUpdated : Nov 01, 2024, 11:05 AM IST
khobra bherav nath shadi dev mandir

सार

अजमेर के खोबरानाथ भैरव मंदिर में मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है। कहते हैं, यहां दर्शन करने से अविवाहितों की शादी जल्द हो जाती है। दीपावली पर यहां विशेष मेला भी लगता है।

जयपुर. देशभर में दीपावली के पर्व की धूम है। भारत को मान्यताओं का देश भी कहा जाता है। यहां आज भी कई रोचक मंदिर है। इन्हीं में से एक मंदिर है अजमेर के अनासागर में स्थित खोबरानाथ भैरव मंदिर। जो रामप्रसाद घाट के ऊपर पहाड़ी पर बना हुआ है। इसे शादी देव के नाम से भी पहचाना जाता है।

इस मंदिर में आने से कुंवारों की हो जाती है शादी

इस मंदिर को लेकर मानता है कि यहां हर मनोकामना पूरी होती है। वैसे तो पूरे सप्ताह यहां भक्तों की भीड़ रहती है लेकिन रविवार को ज्यादा लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां आने वाले व्यक्ति चिट्ठी में अपनी मनोकामना लिखकर बाबा को चढ़ाते हैं और फिर वह मनोकामना पूरी हो जाती है। मंदिर से जुड़ी एक मान्यता यह भी है कि यदि कोई लड़का या लड़की अविवाहित है तो वह यहां आकर दर्शन करें तो उसकी शादी जल्द हो जाती है।

दीपावली के पर्व पर मंदिर में होती है भारी भीड़

दीपावली के पर्व पर यहां मेला लगता है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि सबसे ज्यादा यहां कायस्थ समाज के लोग पूजा करने के लिए आते हैं। इस मेले को लेकर युवाओं में पूरे साल काफी उत्साह रहता है। दीपावली के पर्व पर मंदिर में विशेष सजावट भी की जाती है।

यहां के भगवान शिव के द्वारपाल

इस मंदिर का निर्माण चौहान वंश के राजा अजय पाल के द्वारा करवाया गया था। बाद में जब मराठाओं का शासन आया तो उनके द्वारा इस मंदिर में और विकास के काम करवाए गए। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यहां के भगवान शिव के द्वारपाल माने जाते है। यह सालाना एक लाख से ज्यादा लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी