दूदू (dudu news). राजस्थान के दूदू शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार की दोपहर हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में एक टैंकर पास चल रही कार पर पलट गया। हादसा जयपुर- अजमेर नेशनल हाइवे पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर पलटने के बाद कार के साथ ही उसमें सवार लोग बुरी तरह से कुचल गए। खतरनाक हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। इनमें मां बेटे और भाई बहन शामिल है। बताया जा रहा है कि परिवार जियारत करने दूदू से अजमेर के लिए जा रहे थे।
बीच रास्ते फटा टायर, पलट गया टैंकर
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर दूदू के रामनगर इलाके में यह भीषण हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि जयपुर- अजमेर नेशनल हाईवे (एनएच-48) में चल रहे एक टैंकर का टायर अचानक से फट गया। जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर डिवाडर तोड़ते हुए दूसरी साइड से आ रही अल्टो कार पर पलट गया। इस घटना के चलते वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में टैंकर ने एक बाइक चालक को भी अपनी चपेट में ले लिया।
कार की बॉडी पर चिपकी लाशें, मची चीख पुकार
हादसा इतना भीषण था कि टैंकर पलटने के बाद कार पूरी तरह पिचक गई उसमें सवार सभी लोगों की लाशें चटनी बन गई। जैसे ही हादसा हुआ वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में कार सवार लोग फागी के रहने वाले बताए जा रहे है। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। पुलिस ने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान हसीना ( 50 साल), हसीना का बेटा ईसराइल (30 साल) और मुराद (13 साल) इसके साथ ईसराइल की पत्नी फरजाना, पोता सेरान, पोती रोहीना के पिता शकील और एक अन्य युवक सोनू शामिल है। इसके अलावा ईसराइल का बेटा गंभीर रूप से घायल है।
सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार भी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर दूदू मॉर्चरी पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी की हादसा काफी दर्दनाक था और सभी लोग गरीब परिवार से आते है। सलाहकार ने भरोसा दिलाया है कि वे सीएम से बात कर उचित मुआवजा दिलाएंगे।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि टैंकर चालक हादसे के बाद से मौके से फरार है। मृतकों को दूदू के जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की उपस्थिति में पीएम किया जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।