दो सौ साल पहले मजाक मजाक में दूल्हे की जान चली गई। शादी वाले दिन ही दुल्हन बेवा हो गई और उसी दिन हंगामा हो गया। उसके बाद दो सौ साल तक दोनो गावों ने आपस में व्यवहार तो क्या बोलचाल तक बंद कर दी। लेकिन दो दिन पहले फिर से दिल मिले, दोनो गावों के लोगों ने एक दूसरे को माला पहनाई, ढोल बजे, मिठाईयां बटी और गले लगकर आपस में खूब रोये।