नागौर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल और कनाडाई मूल के दूल्हे अर्जुन भल्ला की शादी की पहली पिक्चर्स सामने आई है। लाल जोड़े में स्मृति ईरानी की बेटी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं और उनके दूल्हे अर्जुन भल्ला हाफ शेव में डेशिंग दिखाई दे रहे हैं। तीन दिन तक नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में चले विवाह समारोह के कार्यक्रम बीती रात पूरी तरह से सम्पन्न हुए हो गए हैं। दूल्हा और दूल्हन को आर्शीवाद देने के लिए देश दुनिया से एक से एक बड़ी हस्ती मौजूद रही।