6 महीने पहले जब अरुण के परिवार को कैटरीना के बारे में पता लगा तो वह यूक्रेन चले गए। यहां कैटरीना के परिवार से बातचीत कर शादी की तारीख भी तय कर दी। हाल ही में 3 महीने पहले दोनों साथ ही इंडिया आए। जिसके बाद राजस्थानी कल्चर में दोनों की शादी हुई। इस शादी में इंडोनेशिया, ईरान देश सहित 9 देशों से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे।