दुल्हन बनने जा रहीं स्मृति ईरानी की बेटी, कौन हैं कैबिनेट मंत्री का NRI दामाद...जानिए पूरी प्रोफाइल

Published : Feb 08, 2023, 11:41 AM IST

मोदी सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की नागौर में 9 फरवरी को शादी होने जा रही है। राजस्थान के इस 500 साल पुराने किले को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। शैनेल की सगाई भी रेतीले धोरों से घिरे खिंवसर फोर्ट में हुई थी। 

PREV
15

नागौर (राजस्थान). केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल 9 फरवरी को राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने जा रही है। शादी के लिए खींवसर फोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस शादी में कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मृति ईरानी का दामाद कोई पॉलिटिकल पर्सन का बेटा नहीं बल्कि एक लीगल एडवाइजर है।

25

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल की शादी कनाडा के रहने वाले अर्जुन भल्ला से होने जा रही है। दूल्हा अर्जुन कनाडा में ही पैदा हुआ। जिसने वहां की स्थानीय यूनिवर्सिटी से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। फिलहाल दूल्हा अर्जुन कनाडा में कई कंपनियों में लीगल एडवाइजर के रूप में काम कर रहा है। इसके अलावा लंदन की एक यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रहा है। 

35

राजस्थान में होने जा रही इस शाही शादी के बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़े अलग तरीके से आम जनता को जानकारी दी। अपनी बेटी और दामाद को बधाई देते हुए स्मृति ईरानी ने पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने अर्जुन को धमकी दी थी कि वह उनसे ही नहीं बल्कि उनके पति जुबिन ईरानी से भी बच कर रहे क्योंकि अर्जुन भल्ला के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है स्वागत है इस पागल फैमिली में। 

45

स्मृति ईरानी ने आगे लिखा- ससुर के तौर पर एक पागल आदमी का सामना करने के लिए और उससे भी बुरी सास यानी मेरा सामना करने के लिए तुम्हें आशीर्वाद तुमको ऑफिशियल चेतावनी दे दी गई है। खुश रहो शनेल ईरानी।

55

हालांकि अभी तक सामने नहीं आ पाया है कि यह रिश्ता आखिरकार हुआ कैसे लेकिन जानकारों की मानें तो स्मृति ईरानी की बेटी और अर्जुन एक दूसरे को पिछले करीब 3 से 4 साल से डेट कर रहे थे। दोनों दूल्हा दुल्हन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट किए हुए हैं। ऐसे में उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा किसी को जानकारी भी नहीं है।
 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories