होटल सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर से करीब 17 किलोमीटर दूर सम के धोरों के बीच बना हुआ है। करीब 7 एकड़ में बने इस होटल में तमाम हेरिटेज और 5 स्टार जैसी सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इस होटल के मालिक मेघराज सिंह है जिनका केवल जैसलमेर ही नहीं बीकानेर में भी होटल का बिजनेस है। साथ ही वह बजरी के भी बड़े ठेकेदार है। अब यह बात तो रही होटल के मालिक कि, इनकी संपत्ति भी करोड़ों रुपए की है।