कियारा-सिद्धार्थ वेडिंग: शादी कैसी होगी, क्या हैं खास इंतजाम, दूल्हा-दुल्हन से लेकर गेस्ट तक, सब जानिए
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों यह खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग खूबसूरत फोर्ट यानि सूर्यगढ होटल में करने जा रहे हैं। करीब सभी मेहमान पहुंच चुके हैं।
Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 6, 2023 5:49 AM IST / Updated: Feb 06 2023, 11:23 AM IST
जयपुर. राजस्थान आज और कल एक नया इतिहास रचने जा रहा है। राजस्थान एक और बॉलीवुड की शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है। आज से जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के फंक्शन शुरू होने जा रहे हैं। आज मेहंदी संगीत और हल्दी के कार्यक्रम होने हैं। इसके बाद कल दोपहर में सात फेरे और शाम को वरमाला और एक बड़े डिनर का प्रोग्राम होगा।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में करीब डेढ़ सौ मेहमान शामिल होंगे। ज्यादातर मेहमानों के लिए सिंगल कमरा बुकिंग की गई है। जिसका किराया करीब सवा लाख रुपए से 2 लाख रुपए के बीच है। इसके अलावा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी होटल में बने दो अलग-अलग किले नुमा कमरों में रह रहे हैं। इन कमरों के पास ही सभी,फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं।
मेहमानों के लिए बॉलीवुड कपल की इस बार शादी में यह कोई शर्त नहीं रखी गई है कि अंदर कोई मेहमान मोबाइल नहीं चला सकता। जबकि इससे पहले विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी में इस तरह की शर्त रखी गई थी। बताया जा रहा है कि प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी तक के सभी कार्यक्रम ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है।
इन सभी कार्यक्रमों के लिए शादी में अलग अलग ड्रेस कोड भी फिक्स किया गया है। वही शादी के सभी कार्यक्रम भी होटल में अलग-अलग जगह होंगे। सात फेरे होटल में बने एक छोटी बावड़ी के बीचो बीच होंगे।
वरमाला एक फाउंटेननुमा गार्डन के पास जबकि हल्दी मेहंदी और संगीत तीनों होटल सूर्यगढ़ के अलग-अलग लॉन में होंगे। इनमें सबसे खास हल्दी का प्रोग्राम होगा क्योंकि जहां दोनों दूल्हा-दुल्हन बैठेंगे उसके नजदीक छोटे-छोटे स्विमिंग पूल बने हुए हैं। जो मेहमानों को लोग आएंगे।
3 दिन तक जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में चलने वाले प्रोग्राम के लिए कई लग्जरी आयोजन किए गए हैं। करीब 7 एकड़ एरिया में फैले होटल सूर्यगढ़ को राजस्थानी थीम पर सजा दिया गया है। इसमें सबसे खास सजावट लंबे-लंबे रंग-बिरंगे कपड़ों की है। जो राजस्थान की मूल सजावट भी मानी जाती है।
होटल से जुड़े सूत्रों की माने तो शादी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी से ज्यादा गेस्ट बुलाए हुए हैं। शादी में शामिल होने के लिए आए मेहमानों को विंटेज गाड़ी में ही होटल सूर्यगढ़ में सफर करवाया जा रहा है। शादी में 2 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में अलग-अलग खाना परोसा जाएगा। इनमें इटालियन और राजस्थानी फूड भी शामिल है।