दुल्हन की तरह सजा कियारा-सिड का सूर्यगढ: एक मेहमान के लिए 2 लाख का कमरा, तो लगीं 200 लग्जरी कारें

Published : Feb 05, 2023, 11:17 AM ISTUpdated : Feb 05, 2023, 11:21 AM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। टॉप-15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल होटल सूर्यगढ़ को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। वहीं सभी मेहमान और दोनों एक्टर एक्ट्रेस जैसलमेर पहुंच चुके हैं।

PREV
16

जैसलमेर. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शाही शादी की शुरुआत आज से जैसलमेर की होटल सूर्यगढ़ फोर्ट में शुरू होने जा रही है। आज से लेकर 8 फरवरी तक शादी के सभी प्रोग्राम होटल सूर्यगढ़ फोर्ट में होंगे। देर रात तक सभी मेहमान और दोनों एक्टर एक्ट्रेस जैसलमेर पहुंच चुके हैं। देश के टॉप-15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल होटल सूर्यगढ़ को 4 से 8 फरवरी के लिए बुक किया गया है।

26

दरअसल, कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए  3 दिन तक जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में चलने वाले प्रोग्राम के लिए कई लग्जरी आयोजन किए गए हैं। जहां हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी की सभी रीति-रिवाज निभाए जाएंगे। कपल की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी तक के सभी कार्यक्रम ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है।

36

करीब 7 एकड़ एरिया में फैले होटल सूर्यगढ़ को राजस्थानी थीम पर सजा दिया गया है। इसमें सबसे खास सजावट लंबे-लंबे रंग-बिरंगे कपड़ों की है। जो राजस्थान की मूल सजावट भी मानी जाती है।

46

शादी में मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल लाने और ले जाने के लिए करीब 70 गाड़ियां लगाई गई है। बकायदा इन गाड़ियों को 4 फरवरी से 8 फरवरी तक के लिए सीरियल नंबर दिए गए हैं। इसके अलावा ड्राइवर्स को भी आईडेंटिटी कार्ड जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त डेढ़ सौ विंटेज कारें शादी में आने वाले मेहमानों को होटल सूर्यगढ़ और रेतीले धोरों के बीच घुमाने के लिए बुलाई गई है।

56

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में करीब डेढ़ सौ मेहमान शामिल होंगे। ज्यादातर मेहमानों के लिए सिंगल कमरा बुकिंग की गई है। जिसका किराया करीब सवा लाख रुपए से 2 लाख रुपए के बीच है। हालांकि इस बार शादी में यह कोई शर्त नहीं रखी गई है कि अंदर कोई मेहमान मोबाइल नहीं चला सकता। जबकि इससे पहले विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी में इस तरह की शर्त रखी गई थी। 

66

वहीं जानकारों की माने तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकती है। भले ही होटल सूर्यगढ़ पैलेस के स्टाफ ने शादी की औपचारिक घोषणा वहां होने की कर दी हो लेकिन इसके बाद भी अभी तक बॉलीवुड के लव कपल ने इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं था। हालांकि बताया जा रहा है कि शादी होने के बाद दोनों आम जनता से रूबरू हो सकते हैं।

Recommended Stories