बिहार में राजस्थान की अफसर बेटी के चर्चे: जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली IPS महिला के क्यों हो रहे चर्चे

जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली गुजरात कैडर IPS अधिकारी सरोज कुमारी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। वजह उनका अलग तरह का पहनावा। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रही हैं। सरोज कुमारी राजस्थान की रहने वाली हैं और बिहार में सेवाएं दे रही हैं।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 5, 2023 6:23 AM IST
15

जयपुर. बिहार में इन दिनों गुजरात कैडर तेजतर्रार आईपीएस सरोज कुमारी के चर्चे हो रहे हैं। क्योंकि सरोज कुमारी ने हाल ही में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया इनमें एक लड़का और एक लड़की है। चर्चे होने का यह कारण नहीं कि आईपीएस अधिकारी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है बल्कि चर्चे होने का मुख्य कारण तो इस महिला आईपीएस अधिकारी का पहनावा था। जिसे लोग कुछ और ही समझ बैठे थे।

25

राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली आईपीएस सरोज कुमारी का जीवन काफी संघर्ष वाला रहा है। सरोज ने झुंझुनू के ही एक सरकारी स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह आईपीएस अधिकारी बनी। इसके अलावा माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली मिशन में भी वह शामिल हो चुकी है।

35

सरोज कुमारी की शादी दिल्ली के डॉक्टर मनीष सैनी से हुई है। करीब 4 साल पहले ही दोनों की दिल्ली में शादी हुई। गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना के दौरान भी सरोज कुमारी को बेहतर काम के लिए अवार्ड मिल चुके हैं। जुड़वा बच्चे पैदा होने के बाद सरोज ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी p जिसमें उन्होंने अपनी राजस्थानी ड्रेस पहनकर दोनों बच्चों को गोद में उठाकर लिखा कि इन दोनों को अपना आशीर्वाद दें।

45

बिहार में जब लोगों ने इस पोस्ट को देखा तो वह भी अचंभित हो गए कि आखिरकार यह किस तरीके की ड्रेस है। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें पता चला कि यह तो राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा है।

55

पारंपरिक वेशभूषा पहनने की बात कर सरोज कुमारी का कहना है कि हम चाहे कितने ही दूर क्यों ना हो जाए हमें हमारी संस्कृति और कल्चर का हमेशा मान रखना चाहिए। आज भी जब कोई कार्यक्रम या अन्य आयोजन होता है तो मैं राजस्थानी या मेरे गांव की पारंपरिक ड्रेस और तौर-तरीके ही अपनाना ज्यादा पसंद करती हूं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos