देश के करोड़ों श्रद्धालुओं का इंतजार हुआ खत्म: शुरू होने जा रहा है खाटू श्याम मंदिर, पढ़िए पूरी व्यवस्था

Published : Feb 06, 2023, 11:30 AM IST

सीकर (sikar). देश भर के करोड़ों भक्तों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। करीब 3 महीने के बाद आज सीकर जिले का खाटू श्याम मंदिर एक बार फिर आम दर्शनों के लिए शुरू किया जा रहा है। आज शाम 4:15 बजे मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।

PREV
16

राजस्थान के सीकर स्थित प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम मंदिर में 8 अगस्त को हुई भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद इसके परिसर में सुधार करने के लिए बंद कर दिया गया था।

26

इसके बाद से मंदिर में लगातार बदलाव की बातें हो रही थी। इसी को लेकर 13 नवंबर से काम शुरू किया गया जिसके बाद मंदिर को भी बंद कर दिया गया। अब जानकारी सामने आ रही है कि सभी जरूरी बदलाव कर लिए गए है।

36

खाटू मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था बदलने के लिए कतारें बदलना खाटू कस्बे में सड़कों का निर्माण अतिक्रमण हटाना और बिजली अंडरग्राउंड करना समेत जैसे कई काम किए गए। जिसमें करीब 2 महीने का पूरा पूरा समय लग गया।

46

लेकिन अब जल्द ही लक्खी मेला भी शुरू होने वाला है। ऐसे में प्रशासन नहीं चाहता कि किसी तरह की देरी हो। 22 फरवरी से शुरू होने जा रहे मेले को लेकर तैयारियां भी लगभग शुरू हो चुकी है। 

इसे भी पढ़े- खाटूश्याम मेला 22 फरवरी से होगा शुरूः लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ पूरा तो कलेक्टर ने अधिकारियों को दे दी चेतावनी

56

आज जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत खुद खाटूश्यामजी आएगी। यहां वह मेले को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ले सकती है। इसके अलावा राज्यपाल गणेशी लाल भी आज खाटू श्याम जी के दौरे पर ही रहेंगे।

66

वहीं मेले में अभी कई दिन शेष पड़े हैं इसके पहले ही खाटू कस्बे में करीब 1100 सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं। क्योंकि अब 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद मंदिर खुलने पर यहां मेले तक ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहेगा। मेले के दौरान भी यहां करीब 40 से 50 लाख लोग दर्शन करते हैं।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories