जोधपुर (राजस्थान). आमतौर पर हम देखते हैं कि बचपन में बच्चे अपने माता-पिता को कोई काम करते हुए देखते हैं तो वह भी उसी काम को करने लग जाते हैं। हालांकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनका यह शौक हट जाता है। लेकिन राजस्थान की एक बेटी ऐसी भी है जिसने अपना यह शौक बिल्कुल भी कम नहीं होने दिया। अब वही राजस्थान की बेटी राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश में जलपरी के नाम से जानी जा रही है।