ऐसी खतरनाक मौत की आधा शरीर पापड़ की तरह हो गया चपटा, चूर चूर हो गई हड्डियां, अलर्ट करता है ये हादसा

राजस्थान के डूंगरपुर शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। अपने वाहन की कंडीशन पता होने के बाद भी इस तरह की लापरवाही बरतना इस ट्रक ड्राइवर भारी पड़ गया। हाइड्रोलिक क्रेन के टूटने के चलते ट्रॉली गिरने से गई चालक की जान।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 8, 2023 2:47 PM IST

डूंगरपुर (dungarpur news). दर्दनाक हादसे की खबर डूंगरपुर शहर से है। मामला क्रेशर मशीन के डंपर चलाने वाले चालक की मौत का है। ओबरी थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। थाना पुलिस ने बताया कि घटा का गांव में स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी बालाजी के नाम से है। कंपनी के मैनेजर भंवरलाल ने पुलिस को बताया कि कंपनी क्रेशर का काम भी करती है और इसी काम के लिए कई डंपर भी कंपनी के पास है। इन्हीं में से एक डंपर का चालक था रजनीश। जिसकी दर्दनाक तरीके से जान गई है।

जिस ट्रक को चलाता था उसी की कर रहा था सफाई

Latest Videos

कंस्ट्रक्शन कंपनी का ड्राइवर रजनीश डंपर चलाता था और कंस्ट्रक्शन सामान का लदान भी करता था। पुलिस ने बताया कि जो डंपर रजनीश चलाता था वह उसकी सफाई कर रहा था। वाहन के पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक क्रेन लगी हुई थी, जो डंपर की ट्रॉली को खाली करती थी। यह हाइड्रोलिक क्रेन सही अवस्था में थी।

लापरवाही बनी हादसे की वजह

रजनीश अपने डंपर की ट्रॉली की साफ सफाई कर रहा था। उसने हाइड्रोलिक क्रेन से ट्रॉली को ऊपर कर दिया था और नीचे बैठकर वह साफ सफाई में लगा हुआ था। अचानक हाइड्रोलिक क्रेन का हुक टूट गया और भारी-भरकम ट्रॉली रजनीश के आधे से ज्यादा शरीर पर आ गिरी। जब तक ट्रॉली को वापस उठाया गया तब तक रजनीश पूरी तरह से पिस चुका था। उसका चेहरा और शरीर का बाकी हिस्सा ट्रॉली के निचले हिस्से पर चिपक गया था।

पहले भी रिस्क लेकर किया था काम इस बार किस्मत ने नहीं दिया साथ

क्रेशर मशीन पर काम करने वाले स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को जैसे-तैसे समेट कर उसे मुर्दाघर में रखवाया। स्टाफ ने पुलिस को बताया कि जिस डंपर की सफाई रजनीश कर रहा था, वही उसे चलाता था। उसमें क्या खराबी थी और क्या चीजें सही थी इसकी पूरी जानकारी रजनीश को थी। वह पहले भी कई बार इसी तरह से डंपर की साफ-सफाई कर चुका था, लेकिन आज डंपर की ट्रॉली को ऊपर उठाने वाली हाइड्रोलिक ट्रेन टूट गई और रजनीश की जान चली गई।

इसे भी पढ़े- चकनाचूर हो गई कार-सीट से चिपक गईं 5 खून से सनी लाशें...राजस्थान में हुआ ये एक्सीडेंट दिल दहला देगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक