कॉलेज जा रही लड़की को साइको लवर ने दनादन जड़े थप्पड़ फिर दी ऐसी खौफनाक धमकी कि डर के मारे घर में दुबकी

Published : Apr 08, 2023, 07:32 PM IST
छेड़छाड़ के साथ बदसलूकी

सार

राजस्थान के चित्रकूट पुलिस थाने में एक युवती द्वारा सिरफिरे आशिक के द्वारा की बदसलूकी से न्याय पाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल आरोपी युवक ने बस में चढ़कर युवती को थप्पड़ मारने के बाद तेजाब डालने की धमकी देकर फरार हो गया।

जयपुर (jaipur). 19 साल की लड़की जयपुर के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है। वह और पढ़कर कुछ बनना चाहती है लेकिन अब वह तनाव में है और पिछले 2 दिन से कॉलेज नहीं जा रही है। हालात ये है कि वह घर से बाहर निकलने में भी डर रही है। परिवार के लोगों ने बीती रात जयपुर के चित्रकूट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला बेहद गंभीर है।

सिरफिरे आशिक ने बस के आगे कार लगा रोका वाहन

पुलिस ने बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में रहने वाली 19 साल की लड़की प्राइवेट कॉलेज की स्टूडेंट है। उसे लेने हर रोज कॉलेज के बस आती थी। गुरुवार को भी कॉलेज के बस आई। बस में पहले से और लड़कियां भी सवार थी। बस में बैठने के बाद जब लड़की चित्रकूट थाना इलाके में स्थित 200 फीट बाईपास तक पहुंची तो बस को ओवरटेक करते हुए एक कार ने बस को रोक लिया।

बस में चढ़ लड़की से करने लगा छेड़छाड़ और बदसलूकी

कार में से 2 लड़के उतरे, उनमें से एक ने बस के कंडक्टर को धक्का देकर बस के नीचे खींच लिया और ड्राइवर को भी बाहर उतार लिया। दूसरे लड़के ने बस में सवार लड़कियों के सामने लड़की को 10-12 चांटे मारे, बाल पकड़कर पीटा और बस में घसीटता हुआ बाहर ले जाने की कोशिश की। लड़की से मारपीट करने के बाद उसे तेजाब डालकर जान से मार देने की धमकी भी दी।

लोगों को आता देखकर भागे दोनों आरोपी

बस चालक और परिचालक ने और लोगों को बुलाया तो वह लड़के कार लेकर वहां से फरार हो गए। लड़की इतनी सहम गई कि बस से बाहर भी नहीं निकल सकी। कंडक्टर ने उसके परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी तो परिवार उसे लेने आया। कल रात को इस पूरे घटनाक्रम में चित्रकूट थाने में केस दर्ज करवाया गया है । पुलिस ने शुभम शेखावत और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है।

काफी समय से कर रहा परेशान

पुलिस ने बताया जिस युवक के बारे में शिकायत की गई है। उसकी पीड़िता का पुराना पड़ोसी था। वह काफी समय से युवती के दोस्ती करने और मोबाइल से बात करने का दबाव बनाने लगा। जब लड़की ने उससे किसी तरह का रिश्ता रखने से मना कर दिया तो आरोपी युवक ने इस तरह का खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद युवती इतनी बुरी तरह से डर गई है कि परिवार के लोग उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- साइको किलर भतीजा: ताई के 10 टुकड़े कर खून से सनी किचन में चाय बनाकर पी, फिर खूब रोया...हरिद्वार गंगा नहाने गया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी