कॉलेज जा रही लड़की को साइको लवर ने दनादन जड़े थप्पड़ फिर दी ऐसी खौफनाक धमकी कि डर के मारे घर में दुबकी

राजस्थान के चित्रकूट पुलिस थाने में एक युवती द्वारा सिरफिरे आशिक के द्वारा की बदसलूकी से न्याय पाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल आरोपी युवक ने बस में चढ़कर युवती को थप्पड़ मारने के बाद तेजाब डालने की धमकी देकर फरार हो गया।

जयपुर (jaipur). 19 साल की लड़की जयपुर के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है। वह और पढ़कर कुछ बनना चाहती है लेकिन अब वह तनाव में है और पिछले 2 दिन से कॉलेज नहीं जा रही है। हालात ये है कि वह घर से बाहर निकलने में भी डर रही है। परिवार के लोगों ने बीती रात जयपुर के चित्रकूट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला बेहद गंभीर है।

सिरफिरे आशिक ने बस के आगे कार लगा रोका वाहन

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में रहने वाली 19 साल की लड़की प्राइवेट कॉलेज की स्टूडेंट है। उसे लेने हर रोज कॉलेज के बस आती थी। गुरुवार को भी कॉलेज के बस आई। बस में पहले से और लड़कियां भी सवार थी। बस में बैठने के बाद जब लड़की चित्रकूट थाना इलाके में स्थित 200 फीट बाईपास तक पहुंची तो बस को ओवरटेक करते हुए एक कार ने बस को रोक लिया।

बस में चढ़ लड़की से करने लगा छेड़छाड़ और बदसलूकी

कार में से 2 लड़के उतरे, उनमें से एक ने बस के कंडक्टर को धक्का देकर बस के नीचे खींच लिया और ड्राइवर को भी बाहर उतार लिया। दूसरे लड़के ने बस में सवार लड़कियों के सामने लड़की को 10-12 चांटे मारे, बाल पकड़कर पीटा और बस में घसीटता हुआ बाहर ले जाने की कोशिश की। लड़की से मारपीट करने के बाद उसे तेजाब डालकर जान से मार देने की धमकी भी दी।

लोगों को आता देखकर भागे दोनों आरोपी

बस चालक और परिचालक ने और लोगों को बुलाया तो वह लड़के कार लेकर वहां से फरार हो गए। लड़की इतनी सहम गई कि बस से बाहर भी नहीं निकल सकी। कंडक्टर ने उसके परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी तो परिवार उसे लेने आया। कल रात को इस पूरे घटनाक्रम में चित्रकूट थाने में केस दर्ज करवाया गया है । पुलिस ने शुभम शेखावत और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है।

काफी समय से कर रहा परेशान

पुलिस ने बताया जिस युवक के बारे में शिकायत की गई है। उसकी पीड़िता का पुराना पड़ोसी था। वह काफी समय से युवती के दोस्ती करने और मोबाइल से बात करने का दबाव बनाने लगा। जब लड़की ने उससे किसी तरह का रिश्ता रखने से मना कर दिया तो आरोपी युवक ने इस तरह का खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद युवती इतनी बुरी तरह से डर गई है कि परिवार के लोग उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- साइको किलर भतीजा: ताई के 10 टुकड़े कर खून से सनी किचन में चाय बनाकर पी, फिर खूब रोया...हरिद्वार गंगा नहाने गया

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता