एक औरत के दो पति, सप्ताह में दो दिन एक के पास, 5 दिन दूसरे के पास गुजारती पत्नी

Published : Jun 17, 2024, 02:27 PM IST
Dungarpur Rajasthan

सार

एक पति की दो या उससे अधिक पत्नियां तो आपने सुनी होगी। लेकिन क्या ऐसा सुना है कि एक पत्नी के दो पति हों, ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है।

डूंगरपुर. शादी के बाद से ही नई नवेली दुल्हन दूसरे पति के साथ शनिवार और रविवार को रहती थी। बाकी सप्ताह के पांच दिन वह पहले पति के साथ गुजारती थी। हालांकि जिसके साथ वह दो दिन ही गुजारती थी, उससे कहती थी कि उसकी नौकरी लग चुकी है। इस कारण वह पांच दिन वहीं रहती है। जहां नौकरी कर रही है। लेकिन जब कुछ दिन बाद उसने दो दिन के लिए भी आना बंद कर दिया तो सच्चाई सामने आ गई।

लुटेरी दुल्हन की गजब कहानी

लुटेरी दुल्हनों की कहानी आपने खूब सूनी और पढ़ी होंगी। लेकिन राजस्थान की ये दुल्हन इतनी खतरनाक निकली कि कोई सोच भी नहीं सकता। मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बे का है। पुलिस ने केस दर्ज किया है और अब आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपियों में दुल्हन और उसके तीन जानकार शामिल हैं। पुलिस केस धंबोला पुलिस ने दर्ज किया है।

दो दिन पति के साथ रहती पत्नी

पुलिस ने बताया कि भैंसाना गांव में रहने वाले महेश की शादी राजगांव में रहने वाली पार्वती के साथ कराई गई थी। दिसम्बर 2020 में हुई शादी के बाद कुछ दिनों तक तो पार्वती अपने पति महेश के साथ ठहरी लेकिन उसके बाद उसने बताया कि उसकी संविदा पर शिक्षक की नौकरी लग गई है। इस बारे में पार्वती के जानकारों ने भी महेश के परिजनों को जानकारी दी और कहा कि वह जल्द ही सरकारी शिक्षक बन जाएगी। शिक्षक के नाम पर पार्वती अपने पति से पांच दिन दूर रहती और सिर्फ शनिवार एवं रविवार को घर आती। उसका कहना था कि उसका स्कूल करीब सौ किलोमीटर दूर है ऐसे में रोज अप - डाउन नहीं किया जा सकता।

परमानेंट होने के नाम पर लेती पैसा

पार्वती परमानेंट होने के नाम पर अपने पति से रुपए भी ठगती रही। कभी पांच हजार तो कभी बीस हजार रूपए, पति भी देता रहा। लेकिन 2021 के बाद पार्वती ने घर आना ही बंद कर दिया। इस बीच वह पांच लाख रूपए और लाखों के जेवर ले जा चुकी थी। पति ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह किसी स्कूल में नहीं है बल्कि अपने पति के साथ रहती है। वह पहले से शादीशुदा है और एक साथ दो दूल्हों को फंसा रही थी।

यह भी पढ़ें : नि:संतान पति-पत्नियों के लिए खुशखबरी, अब FREE में होगा बच्चे पैदा करने का इलाज

फरार हो गई पत्नी

मामला पुलिस के पास पहुंचते ही पार्वती फरार हो गई हैं। शादी कराने वाले लालशंकर, शांति लाल और रमेश कुमार भी गायब है। उनके खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें : बॉयफ्रैंड के साथ रात गुजारने गर्लफ्रैंड ने होटल में बुलाया, फिर आधी रात को....

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची