बिहार के साथ इन 7 स्टेट में भी होंगे उपचुनाव, जानिए कब होगी वोटिंग-कब आएगा रिजल्ट

Published : Oct 06, 2025, 05:32 PM IST
Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar

सार

Bihar Assembly Election 2025 date Schedule : चुनाव आयोग ने सोमवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। बिहार में दो फेज में वोटिंग होगी। वहीं 7 राज्यों में भी होने वाले उपचुनावों की डेट का ऐलान कर दिया है। 

EC announced by elections 7 states : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान हो गया है। ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में दो फेज में मतदान होंगे। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। कुल मिलकर यह पूरी चुनावी प्रक्रिया 40 दिन तक चलेगी। इसी बीच इलेक्शन कमीशन ने राजस्थान समेत 7 प्रदेशों में उपचुनाव की तारीख की भी घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं कौनसे स्टेट में कितनी सीटों पर कब डाली जाएंगी वोटिंग।

यह भी पढ़ें-Bihar Elections 2025: 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6-11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को आएगा रिजल्ट

राजस्थान से पंजाब और तेलंगाना ओडिशा तक कब होगी वोटिंग

  1. राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। कंवरलाल मीणा की विधायकी जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी।

2. पंजाब के तरनतारन में उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। 11 नवंबर को वोटिंग होगी और वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग होगी। AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी।

3. झारखंड के घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी। यह सीट पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई है।

4. तेलंगाना के जुबली हिल्स (Jubilee Hills) विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी और वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग होगी। यहां मगंती गोपिनाथ के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है।

5.  मिजोरम के डांपा विधानसभा सीट पर भी 11 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी। यहां ललरिंटलुआंगा सैलो के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है।

6. ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर भी 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। यह सीट राजेंद्र ढोलाकिया के निधन कारण खाली हुई है।

7. 1. जम्मू और कश्मीर के बडगाम  और नागरोटा सीट पर भी 11 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 14 नवंबर को परिणाम आएगा। यहां उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे और देवेंद्र सिंह राणा की मौत के कारण उपचुनाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें-Explainer: आदर्श आचार संहिता क्या है? जानिए कब, कहां, क्यों और कैसे लागू होती है?

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी