
जयपुर. देश के सबसे बड़े चिटफंड घोटालों में से एक PACL घोटाले की जांच में नया मोड़ आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र समेत राजस्थान के अन्य जिलों में यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई।
सूत्रों के मुताबिक, PACL घोटाले में निवेशकों के साथ की गई लगभग 48 हजार करोड़ की ठगी के मामले में प्रताप सिंह और उनके परिजनों के खातों में रकम ट्रांसफर होने की आशंका है। यह भी कहा जा रहा है कि इस राशि का बड़ा हिस्सा प्रॉपर्टी और अन्य सेक्टरों में निवेश किया गया है। ईडी इन निवेशों की गहन जांच कर रही है। इस घोटाले की शुरुआत 2011 में हुई थी, जब जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में पहली एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां 2016 में न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। कोर्ट ने आदेश दिया था कि PACL की संपत्तियां नीलाम कर निवेशकों को उनकी राशि ब्याज सहित लौटाई जाए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।