रेलवे का तोहफा: दिल्ली से इंदौर और महू के लिए नई ट्रेन शुरू, राजस्थान के इन शहरों से गुजरेगी

Published : Apr 14, 2025, 06:45 PM IST
Indian Railways New train started

सार

Indian Railways New train started from Delhi to Mhow : केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली से अंबेडकर नगर यानि मध्य प्रदेश के महू जाने के लिए नई ट्रेन की शुरूआत की। जो  राजस्थान के 7 स्टेशनों पर रुकेगी। 

कोटा/महू. देशभर में आज संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। इस बीच केंद्र सरकार के द्वारा अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली से अंबेडकर के जन्म स्थान मध्य प्रदेश के महू में जाने के लिए नई ट्रेन शुरू की गई है।

ट्रेन का नाम डॉक्टर अंबेडकर नगर -नई दिल्ली

ट्रेन का नाम डॉक्टर अंबेडकर नगर -नई दिल्ली - अंबेडकर नगर एक्सप्रेस है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली को अंबेडकर नगर से जोड़ने वाली यह ट्रेन संविधान के मुख्य निर्माता के काम और उनकी भूमिका के प्रति एक श्रद्धांजलि है।

राजस्थान में यह ट्रेन 7 स्टेशन पर ठहराव करेगी

राजस्थान में यह ट्रेन भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, सवाईमाधोपुर, रामगंज मंडी और भवानी मंडी स्टेशन पर ठहराव करेगी। राजस्थान में यह ट्रेन 7 स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसके अलावा ट्रेन कुल 15 स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन मध्य प्रदेश के बड़े शहर इंदौर और उज्जैन में भी रुकेगी।

जानिए इन नई ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी

अंबेडकर नगर स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 3:30 पर रवाना होगी। जो रात 9:25 पर कोटा स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन सुबह 4:25 पर नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:25 पर रवाना होगी। जो सुबह 5:20 पर कोटा स्टेशन पर पहुंचेगी और दोपहर 12:50 पर अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

13 घंटे में 848 किलोमीटर का सफर तय करेगी यह ट्रेन

ट्रेन 13 घंटे में 848 किलोमीटर का सफर तय करेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस ट्रेन का संचालन होने से राजस्थान के लोग भी अंबेडकर साहब के जन्म स्थान तक जा सकेंगे।इसके अतिरिक्त देश में घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक भी देश की राजधानी से अंबेडकर जी के जन्म स्थान तक पहुंच सकेंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची