जल जीवन मिशन में घोटाला: राजस्थान के जयपुर और अलवर में ईडी की रेड, पाइपलाइन बिछाने में किया 'खेल'

देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में पाइपलाइन खरीद में घोटाला सामने आने के बाद राजस्थान में ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है। योजना से जुड़े अफसर के घर से लाखों कैश मिलने की सूचना पर तीन तो गिरफ्तर भी किया गया है। 

जयपुर। देश की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना यानी जल जीवन मिशन में इसमें लगाए जाने वाले पाइप के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। यह घोटाला इतना बड़ा है कि राजस्थान सरकार की जांच एजेंसियों के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ने एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज राजस्थान के दो शहरों में छापे मारे हैं। ईडी की रेड पिछले कई घंटे से चल रही है। 

6 से ज्यादा अफसर और ठेकेदार रडार पर
जयपुर और अलवर में कई जगहों पर की गई छापेमारी में चार से पांच करोड़ रुपये कैश मिलने की सूचना आ रही है। फिलहाल राजस्थान में इस परियोजना का काम देख रहे 6 से ज्यादा अफसर और ठेकेदार ईडी के रडार पर है। जयपुर में फिलहाल चार जगह पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। इनमें वैशाली नगर, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा और कालवाड़ रोड इलाका शामिल है। वहीं अलवर के बहरोड़ और उसके नजदीकी कस्बे में प्रवर्तन निदेशालय ने रेड डाली है।

Latest Videos

पढ़ें.  कौन है ये वेद प्रकाश जिस पर जयपुर में ईडी ने कसा शिकंजा...

बड़े मंत्री के करीबी बताए जा रहे आरोपी अफसर और ठेकेदार
मामले में तीन से चार अफसर और ठेकेदार को गिरफ्तार कर एसीबी ने जेल भेजा था। उनके पास लाखों रुपए मिलने की सूचना थी। इस कार्रवाई के बाद अप्रवर्तन निदेशालय की टीम कार्रवाई कर रही है। यह ठेकेदार और अधिकारी राजस्थान सरकार में एक बड़े मंत्री के करीबी भी बताए जा रहे हैं। एसीबी ने एक्सईएन मायलाल सैनी, जेई एन प्रदीप कुमार, ठेकेदार पदमचंद जैन और उसके असिस्टेंट मलकीत सिंह को अरेस्ट किया था। इनके पास से लाखों रुपया कैश मिलने की सूचना पर एसीबी ने कार्रवाई की थी।

पढ़ें. कौन है ये कलाम एकेडमी जिस पर ईडी ने डाली रेड...

आखिर जल जीवन मिशन और इस पर हंगामा 
देश के राज्यों में स्थित ग्रामीण इलाकों में पानी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन परियोजना शुरू की है। इसके तहत आधा पैसा केंद्र सरकार देगी और आधा राज्य सरकार को लगाना होगा। इस परियोजना में राज्य सरकारों के जलदाय विभाग के जिम्मे यह कार्य सौंपा गया है। जलदाय विभाग से जुड़े अफसर को इस काम में लगाने के बाद राजस्थान में बड़े घोटाले सामने आए हैं। पता चला कि वाटर सप्लाई के लिए बिछाने वाली स्टैंडर्ड पाइपलाइन के जगह बेहद हल्की और सस्ती पाइपलाइन का इस्तेमाल किया गया है। 

कहीं घटिया पाइपलाइन डाली तो कहीं पुरानी वाली बदली ही नहीं
कई गांव में तो कई किलोमीटर तक पुरानी पाइपलाइन को ही नया बताकर काम बंद कर दिया गया। कुछ ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन इतनी घटिया स्तर की डाली गई कि पानी सप्लाई से पहले ही वह टूट गई। इस तरह की और भी काफी सारी परेशानियां राजस्थान में जल जीवन मिशन में देखने को मिल रही हैं। इस मामले में अपवर्तन निदेशालय की दखल के बाद राज्य सरकार के मुश्किल बढ़ना तय है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025