राजस्थान में अजय देवगन की फिल्म रेड जैसा एक्शन: अंदर ED की कार्रवाई और बाहर बवाल

Published : Oct 26, 2023, 06:06 PM IST
ED Raids of Congress leaders house in Rajasthan

सार

राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच आज गुरूवार को ईडी कई कांग्रेसी नेताओं के घर पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। लेकिन कांग्रेस कार्यर्कताओं ने जुटना शुरू किया और ईडी के सामने जमकर नारे लगाए।

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं के घर आज ईडी के छापे के बाद से हंगामा मचा हुआ है। दिल्ली तक बवाल चल रहा है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेज दिया है। इस बीच आज जयपुर और सीकर में पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर में ईडी के रेड दोपहर तक जारी रही , लेकिन इस दौरान अजय देवगन की फिल्म रेड जैसा नजारा देखने को मिला।

पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ लगे जमकर नारे

दरअसल जयपुर और सीकर में गोविंद सिंह डोटासरा की आवास पर ईडी जब रेड की उसकी सूचना जैसे ही कार्यकर्ताओं तक पहुंची , बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर जुटना शुरू हो गए। लेकिन ईडी ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद इन लोगों ने बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घर को चारों ओर से घेर लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालत यह हो गए कि पुलिस से ज्यादा कार्यकर्ता जमा हो गए ,ऐसे में एक बार पुलिस भी बैक फुट पर हो गई।

भीड़ को देखकर एक बार तो अधिकारी भी डर गए...

नारेबाजी के दौरान कार्यकर्ता लगातार बढ़ते चले गए । वे लोग डोटासरा के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें कुछ दूरी पर खदेड़ा। इस बीच में ईडी की जांच पड़ताल पूरी हुई और अधिकारी बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो बाहर जमा भीड़ को देखकर एक बार वह भी डर गए । बाद में लोकल पुलिस, सीआईएसएफ के जवानों ने भीड़ को खदेड़ा लेकिन उसके बावजूद भी कार्यकर्ताओं ने ईडी के अधिकारियों की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की । अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद अधिकारी भी घबरा गए लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति काबू कर ली।

जयपुर और सीकर में डोटासरा के 12 ठिकानों पर छापे

उल्लेखनीय है कि जयपुर में करीब 3:00 बजे तक ईडी ने कार्रवाई की है । जबकि सीकर में यह कार्रवाई अभी जारी है । जयपुर में ईडी के अफसर को कार्य कर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा है । जयपुर और सीकर में डोटासरा के 12 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं । उनके सरकारी और प्राइवेट आवास के अलावा उनके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के यहां भी छापे चल रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट