राजस्थान में अजय देवगन की फिल्म रेड जैसा एक्शन: अंदर ED की कार्रवाई और बाहर बवाल

राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच आज गुरूवार को ईडी कई कांग्रेसी नेताओं के घर पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। लेकिन कांग्रेस कार्यर्कताओं ने जुटना शुरू किया और ईडी के सामने जमकर नारे लगाए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 26, 2023 12:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं के घर आज ईडी के छापे के बाद से हंगामा मचा हुआ है। दिल्ली तक बवाल चल रहा है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेज दिया है। इस बीच आज जयपुर और सीकर में पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर में ईडी के रेड दोपहर तक जारी रही , लेकिन इस दौरान अजय देवगन की फिल्म रेड जैसा नजारा देखने को मिला।

पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ लगे जमकर नारे

दरअसल जयपुर और सीकर में गोविंद सिंह डोटासरा की आवास पर ईडी जब रेड की उसकी सूचना जैसे ही कार्यकर्ताओं तक पहुंची , बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर जुटना शुरू हो गए। लेकिन ईडी ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद इन लोगों ने बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घर को चारों ओर से घेर लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालत यह हो गए कि पुलिस से ज्यादा कार्यकर्ता जमा हो गए ,ऐसे में एक बार पुलिस भी बैक फुट पर हो गई।

भीड़ को देखकर एक बार तो अधिकारी भी डर गए...

नारेबाजी के दौरान कार्यकर्ता लगातार बढ़ते चले गए । वे लोग डोटासरा के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें कुछ दूरी पर खदेड़ा। इस बीच में ईडी की जांच पड़ताल पूरी हुई और अधिकारी बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो बाहर जमा भीड़ को देखकर एक बार वह भी डर गए । बाद में लोकल पुलिस, सीआईएसएफ के जवानों ने भीड़ को खदेड़ा लेकिन उसके बावजूद भी कार्यकर्ताओं ने ईडी के अधिकारियों की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की । अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद अधिकारी भी घबरा गए लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति काबू कर ली।

जयपुर और सीकर में डोटासरा के 12 ठिकानों पर छापे

उल्लेखनीय है कि जयपुर में करीब 3:00 बजे तक ईडी ने कार्रवाई की है । जबकि सीकर में यह कार्रवाई अभी जारी है । जयपुर में ईडी के अफसर को कार्य कर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा है । जयपुर और सीकर में डोटासरा के 12 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं । उनके सरकारी और प्राइवेट आवास के अलावा उनके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के यहां भी छापे चल रहे हैं।

Share this article
click me!