भक्तगण सावधान, भगवान सांवलिया सेठ के नाम पर लोगों से ऐसे ठगी कर रहे शातिर

Published : Oct 26, 2023, 05:59 PM IST
sawaliya seth 1

सार

भगवान सांवलिया सेठ के नाम से बड़ा स्कैम हो रहा है। मंदिर ने नाम पर फेक ऑनलाइन लकी ड्रॉ कूपन बेचकर शातिर लोगों से रुपये ऐंठ रहे हैं। मंदिर प्रशासन की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के सबसे धनी सांवलिया सेठ भगवान के मंदिर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सोशल मीडिया पर चल रहे एक फेक लकी ड्रॉ पोस्ट के बारे में जानकारी दी है। इसमें लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं और मंदिर प्रशासन की ओर से लकी ड्रॉ निकलने पर उपहार देने की बात कही जा रही है। मंदिर प्रशासन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।‌

मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से भी सावधान रहने की अपील की है। यह भी कहा है कि मंदिर प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की कोई इनामी घोषणा जारी नहीं की गई है। चित्तौड़गढ़ जिले की मंडफिया थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में सांवरिया सेठ उपहार योजना लिखा हुआ है।‌ साथ ही स्कॉर्पियो, मारुति कार और मोटरसाइकिलें लकी ड्रॉ के उपहार में देने की बात कही गई है। कहा गया है कि टोकन 31 अक्टूबर को खुलेगा और इसमें भाग लेने के लिए ₹299 का टोकन लेना होगा। 

तीन मोबाइल नबंर पर लिए जा रहे पैसे
इसके लिए तीन मोबाइल नंबर दिए गए हैं। इसमें पैसा जमा करने की बात कही गई है। लोग इसमें पैसा जमा कर रहे हैं और जब लोगों ने जब टोकन की पर्ची लेने मांगी तो मंदिर ने लेने की बात कही जा रही है।‌ लोग जब मंदिर में पहुंचे तो पता चला कि इस तरह की कोई स्कीम ही जारी नहीं की गई है।

पढ़ें PM नरेंद्र मोदी ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन, यहां भगवान को क्यों अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं लोग?

लकी ड्रॉ का कूपन लेने पहुंचने पर खुला मामला
मंदिर में लगातार लोग जब लकी ड्रॉ का टोकन लेने पहुंचने लगे तो मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना मंडफिया थाने को दी। थाने से स्टाफ मंदिर पहुंचा और लोगों से बातचीत की। लोगों ने सोशल मीडिया पर चल रहे स्कैम के बारे में जानकारी दी। इस बारे में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तीन नंबर पर लोग पैसा जमा कर रहे हैं। पुलिस उन तीन नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है।

मंदिर में हर आता है 100 करोड़ का चढ़ावा
सांवलिया सेठ का मंदिर पूरी दुनिया में फेमस है। मंदिर में हर साल 100 करोड़ रुपए का चढ़ावा आता है और हर साल 2 करोड़ से ज्यादा भक्ति मंदिर में भगवान के दर्शन करने आते हैं । यह चित्तौड़गढ़ में स्थित है और सांवलिया सेठ भगवान श्री कृष्ण का ही एक रूप है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट