भक्तगण सावधान, भगवान सांवलिया सेठ के नाम पर लोगों से ऐसे ठगी कर रहे शातिर

भगवान सांवलिया सेठ के नाम से बड़ा स्कैम हो रहा है। मंदिर ने नाम पर फेक ऑनलाइन लकी ड्रॉ कूपन बेचकर शातिर लोगों से रुपये ऐंठ रहे हैं। मंदिर प्रशासन की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के सबसे धनी सांवलिया सेठ भगवान के मंदिर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सोशल मीडिया पर चल रहे एक फेक लकी ड्रॉ पोस्ट के बारे में जानकारी दी है। इसमें लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं और मंदिर प्रशासन की ओर से लकी ड्रॉ निकलने पर उपहार देने की बात कही जा रही है। मंदिर प्रशासन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।‌

मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से भी सावधान रहने की अपील की है। यह भी कहा है कि मंदिर प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की कोई इनामी घोषणा जारी नहीं की गई है। चित्तौड़गढ़ जिले की मंडफिया थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में सांवरिया सेठ उपहार योजना लिखा हुआ है।‌ साथ ही स्कॉर्पियो, मारुति कार और मोटरसाइकिलें लकी ड्रॉ के उपहार में देने की बात कही गई है। कहा गया है कि टोकन 31 अक्टूबर को खुलेगा और इसमें भाग लेने के लिए ₹299 का टोकन लेना होगा। 

तीन मोबाइल नबंर पर लिए जा रहे पैसे
इसके लिए तीन मोबाइल नंबर दिए गए हैं। इसमें पैसा जमा करने की बात कही गई है। लोग इसमें पैसा जमा कर रहे हैं और जब लोगों ने जब टोकन की पर्ची लेने मांगी तो मंदिर ने लेने की बात कही जा रही है।‌ लोग जब मंदिर में पहुंचे तो पता चला कि इस तरह की कोई स्कीम ही जारी नहीं की गई है।

पढ़ें PM नरेंद्र मोदी ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन, यहां भगवान को क्यों अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं लोग?

लकी ड्रॉ का कूपन लेने पहुंचने पर खुला मामला
मंदिर में लगातार लोग जब लकी ड्रॉ का टोकन लेने पहुंचने लगे तो मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना मंडफिया थाने को दी। थाने से स्टाफ मंदिर पहुंचा और लोगों से बातचीत की। लोगों ने सोशल मीडिया पर चल रहे स्कैम के बारे में जानकारी दी। इस बारे में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तीन नंबर पर लोग पैसा जमा कर रहे हैं। पुलिस उन तीन नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है।

मंदिर में हर आता है 100 करोड़ का चढ़ावा
सांवलिया सेठ का मंदिर पूरी दुनिया में फेमस है। मंदिर में हर साल 100 करोड़ रुपए का चढ़ावा आता है और हर साल 2 करोड़ से ज्यादा भक्ति मंदिर में भगवान के दर्शन करने आते हैं । यह चित्तौड़गढ़ में स्थित है और सांवलिया सेठ भगवान श्री कृष्ण का ही एक रूप है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara