राजस्थान के जोधपुर से मार्मिक खबर सामने आई है। जहां पांच बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पिता की मौत के बाद अब इकलौते भाई को भी खो दिया। हादसे ने परिवार की सारी खुशियां छीन लीं।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में बीती देर शाम बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सुनने में यह घटना भले ही एक बेहद छोटी घटना लगती हो जिसमें एक 22 साल के लड़के की मौत हो गई हो। लेकिन इस हादसे को वह 5 महीने कभी नहीं भुला पाएगी जिनका इस हादसे में जान गंवाने वाला इकलौता भाई हो.......
शरीर के टुकड़े सड़क पर चिपक गए
हम बात कर रहे हैं जोधपुर के बोरानाडा में हुए सड़क हादसे की। इसमें साहिल नाम के 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि साहिल के सिर पर लगा हेलमेट तक फट गया और उसका शरीर सड़क से चिपक गया। साहिल के परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में हमेशा से ही होशियार था। लेकिन उसके पांच बहने थी। ऐसे में घर को पालने के लिए उसने दो-तीन साल पहले ही कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े काम करना शुरू कर दिए थे।
शव को देख बिलखते रहे परिजन
देर शाम जैसे ही परिजनों को इस हादसे का पता लगा तो वह बुरी तरह से बिलख उठे। साहिल की 2 महीने भी हॉस्पिटल पहुंची। यह हादसा परिवार के लिए इतना दर्दनाक इसलिए था क्योंकि साहिल के पिता और चाचा की मौत भी इसी तरह हुई थी 13 सितंबर 2022 को जब साहिल के पिता और चाचा स्कूल से घर लौट रहे थे उसी दौरान एक टैंकर ने उन्हें कुचल दिया था जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस वजह से हुआ ये भयानक हादसा
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस सड़क पर यह हादसा हुआ है वहां काफी अतिक्रमण हुआ है ऐसे भी पूरे दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही लोग हर कहीं गाड़ियों को पार्किंग कर देते हैं। यहां कई दिनों पहले फ्लाईओवर का काम भी शुरू किया गया है ऐसे में इस रूट पर यदि ट्रैफिक को व्यवस्थित रूप से सुचारू किया जाता है तो इस तरह के हादसों पर रोक लगेगी।