
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां भगवान के दर्शन करने जा रहे दोस्तों की दो कारें अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में पास दोस्तों की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। सभी दोस्त हरियाणा के रहने वाले थे।
हरियाणा से आए थे...राजस्थान में एंट्री करते ही 5 दोस्तों की मौत
हादसा हनुमानगढ़ के भिरानी क्षेत्र में हुआ। जहां देर रात यह हादसा हुआ। पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोस्तों को बाहर निकाला। 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान कभी तोड़ दिया। हादसे में घायल दोस्तों को हरियाणा में ही इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दरअसल सभी दोस्त दो गाड़ियां लेकर देर रात ही रवाना हुए थे। जैसे ही राजस्थान में एंटर हुए तो झांसल गांव के पास दोनों कारें अनियंत्रित हुई और खाई में जा गिरी। सभी दोस्त हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी के दर्शन करने के लिए आ रहे थे।
हादसे में इन 5 दोस्तों की मौत
1. चतर सिंह
2. विकास
3. सचिन
4. राजन
5. नरेंद्र की मौत हो गई।
ये पांच दोस्त जिंदगी और मौत के बीच
1. साहिल
2.राहुल
3. आकाश
4.अरविंद
5. विमल घायल हो गए।
सीकर में भी हुई थी 5 दोस्तों की इस तरह मौत
गौरतलब है कि राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं है। इसके पहले भी राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए हरियाणा निवासी पांच दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हुई थी। सभी आपस में दोस्त थे जो एक ही कार में सवार थे। वहीं देर रात हनुमानगढ़ में हुए इस हादसे के करीब 1 घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची वहीं हरियाणा के हॉस्पिटल नजदीक होने पर घायलों को इलाज के लिए हरियाणा के हॉस्पिटल में ही शिफ्ट किया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।