
झालावाड़. राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाली खुशबू मीणा अपने दूल्हे बहादुर मीणा का इंतजार कर रही थी । आज शाम दोनों सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले थे ,लेकिन नियति ने इस मासूम सी दुल्हन के लिए कुछ और ही मंजूर किया था । शादी से चंद घंटों पहले दूल्हे के परिवार से फोन आया कि हम बरात लेकर नहीं आ सकेंगे क्योंकि दूल्हे की मौत हो गई है । दुल्हन को जब पता चला तो यह मासूम सी मुस्कान मातम में बदल गई । वह रोते-रोते बेहोश हो गई । दिल दहला देने वाला यह घटनाक्रम झालावाड़ जिले का है ।
जो शादी में थे मेहमान वो अब अंतिम यात्रा में चल रहे
झालावाड़ जिले के खानपुर में रहने वाले बहादुर मीणा की आज शादी होने वाली थी । लेकिन शादी से 1 दिन पहले यानी मंगलवार सवेरे जब वह अपने खेत में पानी दे रहा था तो इसी दौरान मोटर से करंट आ गया और दूल्हे की वही मौत हो गई। घर में जो मेहमान शादी के लिए आए थे उन्होंने बहादुर मीणा की अर्थी सजाई और उसके बाद उसे अंतिम विदाई दी गई ।
परिवार में वही एकलौता कमाने वाला था...
पुलिस ने बताया कि करंट लगने के कारण बहादुर को पहले झालावाड़ अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन बाद में उसको कोटा के सांगोद अस्पताल में भी भर्ती कराया गया । लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार ने बताया कि बहादुर मीणा के पिता की 17 साल पहले मौत हो गई थी। वह 27 साल का था। परिवार में वही एकलौता कमाने वाला था। उसका छोटा भाई 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है ।
दुल्हन करती रही इंतजार और वो दुनिया छोड़ गया
घर में सब दुल्हन का इंतजार कर रहे थे लेकिन पता चला कि दूल्हा ही हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गया। दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। इधर दूल्हे की मां और उधर होने वाली दुल्हन बार-बार बेहोश हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-रिसेप्शन में सजने के लिए कमरे में गए थे दूल्हा-दुल्हन, चीखने की आवाज आई और दोनों की मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।