
जयपुर (jaipur). दलित समाज को लेकर राजस्थान से अक्सर नेगेटिव खबरें सामने आती हैं खासतौर पर शादियों और अन्य सामाजिक समारोहों के दौरान। ऐसे ही दो केसएक बार फिर सामने आए हैं। उदयपुर और भरतपुर जिले में दलित समाज के दूल्हों पर पत्थर बरसाए गए, उनके साथ मारपीट की गई। दोनो जिलों में छह से सात लोग घायल हुए हैं और इनमें से दो की हालत तो बेहद ही गंभीर है। दोनो जिलों की पुलिस ने कुछ नामजद और कुछ अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए हैं।
जयपुर में बारात पर बरसाए पत्थर
दरअसल उदयपुर में सायरा थाना क्षेत्र के नांदेश्मा ग्राम के शोभावास में रहने वाले सुभाष कुमार की शादी थी और गांव में ही रहने वाले मोहन सिंह के घर के बाहर से बिंदौरी निकाली जा रही थी। सुभाष के पिता रतन लाल और मोहन सिंह की पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए मोहन सिंह और उसके परिवार ने सुभाष की बिंदौरी पर पथराव कर दिया। पथराव और मारपीट के दौरान एक बच्चे समेत चार लोगों को चोटें आई है। चारों के सिर फूट गए और गंभीर चोटें लगी हैं।
दूसरी घटना भरतपुर जिले में हुई
ऐसा ही एक मामला भरतपुर जिले के कामां इलाके से सामने आया है। कांमा थाना इलाके में स्थित सबलाना गांव में मंगलवार रात भी ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया। गांव से एक दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली जा रही थी तो उस बिंदौरी (बारात) पर पथराव कर दिया गया। मेहमान कुछ समझ पाते इससे पहले ही लाठियों से भी हमला कर दिया गया। मारपीट में पांच लोगों के चोटें आई हैं। जिनमें से दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।