सार

राजस्थान में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब अलवर जिसे से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दबंगों ने दलित परिवारों पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दीं। तीन लोगों के पैर काट दिए, लाठी-डंडों से जानवरों की तरह पीटा। 

अलवर. राजस्थान का अलवर शहर, यानि जघन्य तरीके का अपराध। लगातार बढ़ते अपराध के कारण ही अलवर में कुछ महीनों पहले एक और पुलिस अधीक्षक को लगाया गया है अब वहां पर दो एसपी काम संभाल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी अपराध है कि काबू में आना तो दूर तेजी से बढ़ रहा है। अपराध भी ऐसा कि पुलिस का कोई खौफ ही नहीं....। दबंगों ने इसी तरह के एक अपराध को रविवार शाम अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामला अलवर जिले के रेणी इलाके का है। 

जमीन का मामूली विवाद, इतना बढ़ गया कि पैर काट दिए तीन लोगों के 
अलवर जिले के रेणी थाना इलाके में स्थित एक गांव में यह विवाद हुआ। गांव में रहने वाली छोटी देवी के परिवार के उपर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। बीच सड़क सरियों और डंडों से बुरी तरह से पीटा। उसके बाद फसल काटने वाली दांतली से तीन लोगों के पैर काट दिए। अस्पताल में भर्ती लोगों के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने बताया कि छोटी देवी, मनीषा, हीरालाल, योगेश और सुमित समेत छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हीरालाल, योगेश और सुमित के पैर दांतली से काट दिए गए हैं। तीनों के पैरों में गंभीर जख्म हैं। हड़िड्यां तक काट दी गई हैं।

जबरन घर में घुसकर मकान को जला डाला
 पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 दिसम्बर को छोटी देवी के घर में घुसकर जबरन चारे में आग लगा दी गई थी, पुलिस ने केस दर्ज किया था लेकिन कार्रवाई नहीं की। इससे दबंगों का साहस बढ़ गया और उन्होनें रविवार शाम बीच सड़क कोहराम मचा दिया।

यह भी पढ़ें-हे भगवान! जो बच्चा जन्मा नहीं उसे मिली मौत की सजा, मां की कोख में ही दुनिया छोड़ गया मासूम