वाह दोस्त! दुल्हन बनने जा रही दिवंगत दोस्त की बेटी, विधायक ने भरा 11 लाख रु. का मायरा

Published : Feb 22, 2023, 12:34 PM ISTUpdated : Feb 22, 2023, 12:57 PM IST
tonk news BJP MLA paid Rs 11 lakh Myra of wedding of a best friend daughter

सार

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो  खून से बढ़कर होता है। दोस्ती में ऐसी मिसाल राजस्थान में बीजेपी विधायक कन्हैया लाला चौधरी ने पेश की है। जिन्होंने जिगरी दोस्त की मौत के बाद उनकी बेटी की शादी में 11 लाख का मायरा भरा। कहा कि बेटी आज से मैं तुम्हारा पिता हूं।

टोंक. राजस्थान के एक बीजेपी विधायक ने लोगों का दिल जीत लिया। उनके जिले के अलावा सोशल मीडिया पर उनकी वाह वाही हो रही हैं। लोग कह रहे हैं कि दोस्त हो तो ऐसा। विधायक ने काम ही ऐसा किया है। दरअसल विधायक ने अपने दोस्त की मौत होने के बाद उनकी बेटी की शादी का जिम्मा संभाला, लाखों रुपयों का मायरा भरा। उनको देखकर उनके अन्य बीजेपी नेताओं ने भी अपनी जेबें हल्की की और बेटी को धन के साथ ही आर्शीवाद भी दिया और उसके बाद बेटी को विदा किया।

विधायक के जिगरी दोस्त ऐसे छोड़ गए थे दुनिया

दरअसल टोंक जिले की विधानसभा सीट मालपुरा-टोडारायसिंह से बीजेपी विधायक कन्हैया लाल चैधरी चर्चा में है। चैधरी अपने क्षेत्र में विकास कार्य और जनता से जुड़े मुद्दों को जल्द ही निपटाने के चलते भी चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार जो किया वो और भी उम्दा था। दरअसल चैधरी के एक खास मित्र और बीजेपी नेता रामनारायण पारीक का अप्रेल 2021 में कोरोना के कारण निधन हो गया था। दोस्त की मौत के बाद उनका परिवार भी परेशान और हैरान था। ऐसे में चैधरी ने खुद को भी संभाला और पारीक के परिवार को भी संभाला। चैधरी ने कहा कि वे अच्छे साथी थे, उनकी कमी कभी नहीं भरी जा सकती है।

विधायक ने कहा-बेटी मैं तुम्हारे मामा की हैसियत से मायरा भरने आया हूं

ऐसे में अब पारीक की बेटी मानसी की शादी होने जा रही थी। परिवार के सामने फाईनेंस को लेकर समस्या होने लगी। ऐसे में जब चैधरी को पता चला तो वे रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर मानसी के घर पहुंच गए। मानसी ने रुपए लेने से इंकार कर दिया तो चैधरी ने इसका भी रास्ता निकाल लिया। उन्होनें कहा कि बेटी मैं तुम्हारे मामा की हैसियत से मायरा भरने आया हूं। ऐसा कहने के बाद उन्होनें ग्यारह लाख रुपए कैश और सोने के जेवरों का मायरा भरा। वहां मौजूद हर शख्स आखें नम किए था। चैधरी के देखा देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी अपनी जेबें ढीली की और बेटी को आर्शीवाद के रुपए में एक ही घंटे में पौने दो लाख रपुए दे दिए। चैधरी की इस विशेष सामाजिक कार्य और दोस्ती की चर्चा जोरों पर है।

यह भी पढ़िए-शादी के फेरे से पहले दूल्हे की मौत, जो फूल सेहरा सजाने के लिए मंगाए थे उन्हें ही अर्थी पर बिछाया...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में