यह किन्नर लड़ रही हक की लड़ाई: SP को सुनाई अपने खौफ की आपबीती, जानिए ग्रेजुएट थर्डजेंडर की कहानी

किन्नर मुस्कान बीकानेर में बधाई गाकर अपना जीवन यापन करती है। मुस्कान ने हरियाणा में रहकर वहां के कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हुआ है। लेकिन अब उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उसने एसपी तेजस्विनी गौतम से इंसाफ की गुहार लगाई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 26, 2023 1:40 PM IST
15

बीकानेर (राजस्थान). अक्सर हमने यही सुना है कि किन्नर समाज के लोग घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने पर बधाई देने के लिए आते हैं। या फिर इन्हें ट्रेनों में लोगों से रुपए मांगते हुए देखा होगा। लेकिन अब इन किन्नरों पर अन्याय होने लगा है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बीकानेर जिले से सामने आया है। जहां एक किन्नर न्याय के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम से मिलने गई।

25

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीकानेर की किन्नर मुस्कान बाई की। जिसने एसपी को दी शिकायत में बताया है कि वह बीकानेर और आसपास गांवों में बधाई मांगने का काम करती है। लेकिन अब वहां हरियाणा और दिल्ली के बाहरी किन्नर आ गए हैं

35

मुस्कान ने एसपी को बताया कि अब वहां हरियाणा और दिल्ली के बाहरी किन्नर आ गए हैं। जो मुस्कान और उनके साथियों को बधाई लेने नही देते हैं। एक तो वह बधाई नहीं लेने दे रहे, ऊपर से वो उन्हे धमका रहे हैं।

45

मुस्कान ने कहा कि बाहर से आए इन किन्नरों के पास हथियार तक हैं। इन्हीं की दम पर वह मुझे और मेरे साथी किन्नरों को हथियार दिखाकर डरा रहे है।

55

बता दें कि मुस्कान मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है। जिसने हरियाणा में रहकर ही कॉलेज से ग्रेजुएशन भी किया था। मुस्कान का इस मामले में कहना है कि किन्नर समाज पर आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में सरकार और पुलिस को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos