पिता रुपेश बताते हैं कि पहले ऐश्वर्या का जयपुर में शूट होगा। जिसका खर्च उन्हें ही चुकाना होगा। इसके बाद कंपनी उसका आउटडोर शूट करवाएगी। आपको बता दें कि ऐश्वर्या केवल 5 महीने की थी तब से ही उसकी मां शिप्रा उसे अलग-अलग ड्रेस पहना कर अलग-अलग गेटअप में तैयार करती। कई बार उसके लिए ऑनलाइन इवेंट में भी हिस्सा लेती थी।