
पाली. खबर राजस्थान के पाली जिले से हैं। पाली जिले के औद्योगिक नगर थाना इलाके में रहने वाली 24 साल की भावना गिरी ने सुसाइड कर लिया। उसकी लाश को उसके परिजनों के हवाले आज किया गया है। घर में खुशी का माहौल था क्योंकि 1 महीने पहले ही बेटा जन्मा था, ससुराल और पीहर पक्ष दोनों बड़े आयोजन की तैयारी कर रहे थे , लेकिन अब बहू की मौत के बाद सब कुछ थम गया है । 1 महीने का बेटा मां की गोद में जाने के लिए कई घंटों से रो रहा है । लेकिन उसे पता ही नहीं कि उसकी मां अब कभी नहीं आएगी ।
मां ने ही बेटे का नाम रखा था कुलदीपक
औद्योगिक नगर थाना पुलिस ने बताया कि डेढ़ साल पहले जोधपुर के बिलाड़ा थाना इलाके में रहने वाली भावना की शादी औद्योगिक नगर थाना इलाके में स्थित सूर्या कॉलोनी में रहने वाले दीपक गिरी के साथ हुई थी । दीपक गिरी हैदराबाद में किसी कंपनी में काम करते हैं । कुछ महीने पहले ही दीपक हैदराबाद चले गए थे। इस दौरान 1 महीने पहले भावना ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम कुलदीप रखा।
सास-ससुर को बाहर भेजकर बहू ने लगा ली फांसी
बेटे को जन्म देने के लिए भावना जोधपुर अपने पीहर चली गई । वहां से कुछ दिन पहले ही पाली वापस लौटी थी। ससुराल में कल सवेरे ससुर की तबीयत खराब होने के बाद ससुर चैन राजगिरी को सास के साथ अस्पताल भेज दिया । ससुर और सास दोनों अस्पताल में थे इस दौरान दोपहर बाद भावना ने फांसी लगा ली।
मरने से पहले हैदराबाद में रह रहे पति से फोन पर बातें करके खूब रोई
फांसी लगाने से पहले उसने अपने पति दीपक से हैदराबाद में काफी देर तक फोन पर बात की। वह फोन पर रोती बिलखती रही । बाद में अपने बेटे कुलदीप को अपनी बहन के हवाले किया और कहा कि वह कुछ देर में वापस आ रही है । लेकिन उसके बाद भावना फंदे पर लटक गई । कल रात भावना की लाश को पुलिस ने अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया । आज जोधपुर से जब परिजन पहुंचे तब जाकर शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के हवाले किया गया। भावना की मां ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सवेरे भावना की उनसे दो बार बात हुई थी लेकिन एक बार भी नहीं लगा की भावना इतना बड़ा कदम उठाने वाली है। भावना ने सुसाइड क्यों इस बारे में ससुराल और पीहर दोनों पक्षों को जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें-ये लड़की एग्जाम को ही समझ बैठी जिंदगी, बोली-'...आपकी बेटी हार गई पापा'
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।