राजस्थान के टोंक जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पति गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया और महिला की मौत हो गई। वहीं नवजात मां की कोख में मारा गया।
टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक दंपति को अज्ञात तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल आज पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बीच रास्ते तेज रफ्तार गाड़ी गर्भवती महिला के लिए बनकर आई मौत
पुलिस ने बताया कि हादसा उस्मानपुरा कट के पास हुआ। दरअसल गौहर पुरा निवासी माया बैरवा प्रेग्नेंट थी। 1 या 2 दिन में उसकी डिलीवरी होनी थी। जिसे प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जनाना हॉस्पिटल लेकर गए थे। लेकिन वहां बेड नहीं मिला तो उसे वापस घर भेज दिया गया। दोनों पति-पत्नी घर जा रहे थे। इसी दौरान उस्मानपुरा कट के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी बाइक से दूर जा गिरे।पत्नी की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति के सिर में भी गंभीर चोट आई। आसपास से गुजर रहे लोग दोनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
परिवार में नए मेंबर को जन्म देने जा रहे थे हॉस्पिटल
जहां डॉक्टर्स ने प्रेग्नेंट महिला को तो मृत घोषित कर दिया। वही पति का इलाज अभी तक जारी है। पति के मुताबिक पीछे से टक्कर लगने के कारण वह गाड़ी तक को भी नहीं देख पाया। वहीं अब पति सदमे में है कि उसने पत्नी को खो दिया। डॉक्टर्स के मुताबिक यह सड़क हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि इसमें केवल महिला ही नहीं बल्कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर इस सड़क हादसे से नुकसान हुआ था। हालांकि परिवार में नया मेहमान आने की बजाय एक सदस्य की कमी और हो गई। वहीं महिला के पहले से एक 11 साल का बेटा और एक 9 साल की बेटी भी है जिन्हें अब तक इस हादसे के बारे में पता तक नहीं है।