पति के लिए मौत से भिड़ गई पत्नी, मगरमच्छ के जबड़े से खींच लाई सुहाग, रोंगटे खड़े कर देने वाला था दृश्य

Published : Apr 12, 2023, 12:17 PM ISTUpdated : Apr 12, 2023, 02:23 PM IST
karauli news husbands life saved by wife on Crocodile did a fatal attack

सार

राजस्थान के करौली में एक अलग ही मामला देखने को मिला है। जहां एक पत्नी अपने पति को मौत के मुंह से बचाकर ले आई। हर कोई उसकी बहादुरी की तरीफ कर रहा है। क्योंकि मगरमच्छ के हमले के बाद वो उससे भिड़ गई और मगरमच्छ के जबड़े से पति को बचा लाई।

करौली (राजस्थान). रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर राजस्थान के करौली जिले से हैं। करौली जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी में एक महिला ने मगरमच्छ से लड़ाई की। पहले तो उसके सिर पर डंडे बरसाए, उसकी नाक से खून निकाल लिए और उसके बाद भी जब मगरमच्छ ने उसके पति को नहीं छोड़ा तो उसने मगरमच्छ की दोनो आखों में डंडा घुसा दिया। आखिर मगरमच्छ को अपनी शिकार छोड़कर गहरे पानी में दौड़ लगानी पड गई। मामला करौली जिले के मंडरायल इलाके का है। गांव वाले अपनी बहू की बहादुरी का गुणगान कर रहे हैं। उधर पति का कहना है कि पत्नी ने नया जीवन दिया है, नहीं तो मौत तय थी।

मगरमच्छ आया और पलभर में पति को खींच ले गया

दरअसल, मंडरायल इलाके में स्थित रोधई के कैमकच्छ गांव में रहने वाले बन्ने सिंह के साथ यह घटनाक्रम हुआ। बन्ने सिंह अपने मवेशियों को लेकर हर रोज की तरह चंबल नदी पर पानी पिलाने ले गया था। वहां पर बकरियां पानी पी रही थीं। उनके पानी पीने के लिए बाद बन्ने सिंह ने हाथ मुंह धोये और पानी पीने के लिए नीचे झुका। इतनी ही देर में तेजी से एक मगरमच्छ आया और एक ही पल में बन्ने सिंह को खींचकर पानी में ले गया।

बीवी ने पति को बचाने के लिए फोड़ दी मगरमच्छ की आंखे

बन्ने सिंह ने तुरंत अपनी पत्नी विमला को आवाज लगाई। विमला पास ही मवेशी संभाल रही थी। वह तुरंत दौड़ी और पास ही पड़े लट्ठ से मगरमच्छ पर हमला कर दिया। उसके सिर पर डंडे मारे। उसके शरीर पर डंडे मारे लेकिन उसके असर नहीं हुआ तो इस पर विमला ने मगरमच्छ की नाम पर भी डंडे बरसाए। लेकिन वह बन्ने सिंह को पानी में खीचंकर ले जाता रहा। आखिर विमला ने आखिरी हथियार अपनाया। उसने मगरमच्छ की आखों में डंडा घुसा दिया। दर्द के कारण वह बिलबिला गया और बन्ने सिंह को छोड़कर गहरे पानी में चला गया। बाद में बन्ने सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी