राजस्थानी बहू का कमाल: देश के टॉप-20 बिजनेस वुमन में शामिल, पिता के कहने पर छोड़ दी थी विदेश की लाखों जॉब

राजस्थान की बहू और जापान में नौकरी, लेकिन अब पंजाब में कर रही करोड़ों का बिजनेस। दरअसल, यह कहानी प्रीती वाधवा की है, जिन्हें हाल ही में देश की टॉप-18 महिला बिजनेस में शामिल किया है। प्रीती ने विदेश की लाखों की नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू किया था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 12, 2023 6:32 AM IST / Updated: Apr 12 2023, 06:17 PM IST

जयपुर (राजस्थान). हाल ही में राजस्थानी बहू को इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन ने दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम में देश की टॉप 18 महिला बिजनेस में शामिल किया है। हालांकि यह राजस्थानी बहू वर्तमान में पंजाब रह रही है। लेकिन राजस्थान से इसका गहरा नाता है। जिसने बिजनेस शुरू करने के लिए अपने लाखों रुपए की प्राइवेट नौकरी तक को छोड़ दिया था।

पहले किया प्यार फिर शुरू किया व्यपार

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के श्रीगंगानगर के ट्रांसपोर्टर त्रिलोक वधवा की पुत्रवधू प्रीति की। जिसने यह खिताब जीता है। प्रीति पहले एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी। इसके बाद प्रीति की मुलाकात अपने पति यानी गौरव वधवा से हुई। इसके बाद दोनों ने जापान की एक कंपनी में वाटर प्यूरीफायर इक्विपमेंट की सेलिंग करना शुरू कर दिया। शुरू में वह प्रोडक्ट दो से 3 लाख रुपए में बिकता। हर महीने दोनों पति पत्नी 20 से 30 इक्विपमेंट बेच देते।

पिता के कहने पर छोड़ दी थी विदेश की लाखों की जॉब

प्रीति बताती है कि उन्होंने बिजनेस अपने पिता से इंद्रमोहन से ही सीखा है। पिता इंद्रमोहन हमेशा से कहते थे कि बेटी तुझे बिजनेस में आना है। ऐसे भी शुरुआत में इंश्योरेंस बिजनेस और बाद में वॉटर प्यूरिफिकेशन का काम करना शुरू किया।

प्रीती दुनिया के 7 से 8 देशों में बेचती है अपना प्रोडक्ट

इतना भी नहीं प्रीति समाजसेवी भी है। क्योंकि प्रीति के पिता की लंबे समय तक के बीमार रहने के बाद मौत हो गई। ऐसे में प्रीति ने एक ऐसे इक्विपमेंट की तलाश की जिससे कि लोगों की जान बचाई जा सके। यह इक्विपमेंट और कुछ नहीं बल्कि वॉटर प्यूरिफिकेशन ही है। जिससे कि शरीर में किसी भी तरह की कोई जर्म्स नहीं जाते। प्रीति इंडिया ही नहीं बल्कि विश्व के सात से आठ देशों में अपना प्रोडक्ट बेच रही है।

यह भी पढ़ें-देश का ऐसा पहला परिवार: जहां 5 सगे भाई-बहन बने जज, बिना कोचिंग के रच दिया यह इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया