
जयपुर (राजस्थान). जयपुर सावधान हो जाएं, दिवाली हो या फिर कोई भी त्योहार खाने की जो वस्तु सबसे ज्यादा काम आती है वहीं नकली पकड़ी गई हैं। हम बात कर रहे हैं देसी घी की, जिसे छह सौ रूपए किलो से सात सौ रुपए किलो तक बेचा जा रहा था वह घी नकली निकला। जयपुर में ही नहीं राजस्थान में जो दो ब्रांड सबसे ज्यादा चलते हैं उन ब्रांड के डिब्बों में इसे पैक किया जा रहा था।
सस्ता घी बेंचकर कर रहे काला बाजारी
जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने बताया कि आज सवेरे केश्यावाला इलाके में एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया था। यह करीब एक साल से चल रही थी। यहां से सरस और कृष्णा ब्रांड के पैक में नकली देसी घी पैक किया जा रहा था। इस घी को दुकानदारों को सौ रुपए तक सस्ता बेचा जा रहा था ताकि वे ज्यादा से ज्यादा इस घी को बेच सकें। यहां से एक हजार किलो से भी ज्यादा घी को सीज कर दिया गया है। त्योहार से पहले जयपुर में यह बड़ा एक्शन है।
नकली घी से हो सकती हैं खतरनाक बीमारियां
डॉक्टर्स की मानें तो नकली घी में ज्यादा पॉम ऑयल और एसेंस समेत अन्य कई तरह की अखाद्य वस्तुओं को मिलाया जाता हैं। जिसका लगातार सेवन सात तरह की गंभीर बीमारियां दे सकता है। इन बीमारियों में हाइ्र कोलेस्ट्रोल, हाई बीपी , गर्भपात, पेट में दर्द समेत अन्य तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इससे पहले कल रात को सीकर जिले में करीब सौ किलो से ज्यादा गंदा और नकली पनीर सीज किया गया था। इसके अलावा सैंकड़ों किलो मसाले भी सीज किए गए हैं जो गंदे तरीकों से बनाए गए थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।