
झुंझुनू. खबर राजस्थान के झुंझुनू जिले से है। कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है, जो फर्जी डीएसपी बन कर घूम रहा था। वो लोगों को डरा- धमका रहा था। उसके जूते देखकर पुलिस वालों को उसपर शक हुआ और वो पकड़ा गया। जरा सी पूछताछ की तो उसने सारा भेद उगल दिया। उसने बताया कि गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए फर्जी वर्दी पहनी थी और रौब झाड़ रहा था। हालांकि, अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस अफसर की वर्दी में संदिग्ध युवक
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम निशांत है। वह 24 साल ग्रेजुएट लेकिन बेरोजगार है। पिता किसान हैं। वह झुंझुनू जिले का रहने वाला है। मंगलवार देर रात वह कोतवाली क्षेत्र में एक गार्डन के बाहर बिना नंबर की बाइक पर बैठा था। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहा था और रौब जमा रहा था। किसी ने इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी कि एक युवक पुलिस अफसर की वर्दी में बैठा है, वह संदिग्ध लग रहा है।
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पहनी वर्दी
कुछ देर बाद ही कोतवाली थाने की पीसीआर वहां पहुंच गई। सब इंस्पेक्टर मुलायम सिंह ने उससे पूछा कि तुम कौन हो। जवाब दिया- वह डीएसपी है। सब इंस्पेक्टर ने पूछा- कौन से क्षेत्र से हैं तो वह जवाब नहीं दे सका। उसके पास बैग था। उस बैग में वर्दी पर लगने वाले सितारे थे। उसने काले जूते पहने थे जो कि पुलिस की वर्दी में नहीं आते। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका नजदीक ही रहती है। उसे इंप्रेस करने के लिए वह इस तरह का गेटअप लेकर घूम रहा है । उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-नागौर में डिब्बा खोलते ही उड़े सबके होश, 1kg. वाले डिब्बे में थी 7cr. की 'मिठाई'
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।