गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने बना DSP, पढ़ें झुंझुनू की दिमाग चकरा देने वाली खबर

राजस्थान के झुंझुनू जिले में फर्जी डीएसपी बनकर लोगों को धमका रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पुलिस की वर्दी पहनी थी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 24, 2024 12:10 PM IST / Updated: Jul 24 2024, 07:43 PM IST

झुंझुनू. खबर राजस्थान के झुंझुनू जिले से है।‌ कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है, जो फर्जी डीएसपी बन कर घूम रहा था। वो लोगों को डरा- धमका रहा था। उसके जूते देखकर पुलिस वालों को उसपर शक हुआ और वो पकड़ा गया। जरा सी पूछताछ की तो उसने सारा भेद उगल दिया। उसने बताया कि गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए फर्जी वर्दी पहनी थी और रौब झाड़ रहा था। हालांकि, अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस अफसर की वर्दी में संदिग्ध युवक

Latest Videos

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम निशांत है। वह 24 साल ग्रेजुएट लेकिन बेरोजगार है। पिता किसान हैं। वह झुंझुनू जिले का रहने वाला है। मंगलवार देर रात वह कोतवाली क्षेत्र में एक गार्डन के बाहर बिना नंबर की बाइक पर बैठा था। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहा था और रौब जमा रहा था। किसी ने इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी कि एक युवक पुलिस अफसर की वर्दी में बैठा है, वह संदिग्ध लग रहा है।

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पहनी वर्दी

कुछ देर बाद ही कोतवाली थाने की पीसीआर वहां पहुंच गई। सब इंस्पेक्टर मुलायम सिंह ने उससे पूछा कि तुम कौन हो। जवाब दिया- वह डीएसपी है। सब इंस्पेक्टर ने पूछा- कौन से क्षेत्र से हैं तो वह जवाब नहीं दे सका। उसके पास बैग था। उस बैग में वर्दी पर लगने वाले सितारे थे। उसने काले जूते पहने थे जो कि पुलिस की वर्दी में नहीं आते। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका नजदीक ही रहती है। उसे इंप्रेस करने के लिए वह इस तरह का गेटअप लेकर घूम रहा है । उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-नागौर में डिब्बा खोलते ही उड़े सबके होश, 1kg. वाले डिब्बे में थी 7cr. की 'मिठाई'

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट