
अनूपगढ़. राजस्थान से सटी पाकिस्तान की बॉर्डर से फिर बड़ी खबर है। बुधवार सुबह करीब 30 करोड़ रुपए की 6 किलो हेरोईन बरामद की गई है। इस पूरे मामले पर बीएसएफ और राजस्थान पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। बता दें कि पिछले सप्ताह करीब पच्चीस फीट बॉर्डर काट वहां से बकरियों को भारतीय सीमा में अवैध प्रवेश कराने के बाद अब पाकिस्तानियों ने यह नया कांड किया है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का है मामला
दरअसल अनूपगढ़ जिला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के नजदीक है। दोनो की एक ही बॉर्डर है। दोनो जिले और इनके अलावा बाडमेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़ जैसे जिलों की बॉर्डर भी पाकिस्तान से सटी हुई है। यहां आए दिन पाकिस्तान की ओर से तस्करी के मामले सामने आते हैं। इसी तरह के दो मामले पिछले कुछ घंटों में फिर सामने आए हैं। अनूपगढ़ जिले में बॉर्डर के नजदीक स्थित 30 एपीडी गांव में बीएसएफ को देर रात चार किलो हेरोईन का पैकेट मिला है। यह करतार सिंह नाम के किसान का खेत है। करतार सिंह से भी इस बारे में जांच की गई है। इससे पहले मंगलवार देर शाम नजदीक के इलाके, जिसे नेमीचंद पोस्ट कहा जाता है…वहां से भी दो किलो हेरोईन का पैकेट मिला है। इस छह किलो माल की कीमत तीस करोड़ से ज्यादा है।
पंजाब और राजस्थान के तस्करों का पाकिस्तान में संपर्क, ऑर्डर से आता है माल....
अनूपगढ़ पुलिस ने बताया कि पंजाब और राजस्थान के तस्कर इंटरनेट कॉल और अन्य तरीकों से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में रहते हैं। वे वहां से माल मंगाते हैं। ये माल अधिकतर ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में फेंका जाता है। इस माल को लोकल ग्रामीणों की मदद से तस्कर उठवा लेते हैं। कई बार माल उठाने से पहले ही बीएसएफ या पुलिस पहुंच जाती है और माल लेने आए ग्रामीणों को भी दबोच लेती है। उनको एक बार में पैकेट पहुंचाने के लिए दस से पंद्रह हजार का लालच दिया जाता है। इसके अलावा उनसे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती। ये माल पंजाब और राजस्थान में आधा मिलीग्राम से लेकर पांच ग्राम तक के पैकेट बनाकर खपाया जाता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।