25 फीट बॉर्डर काट ले गए पाकिस्तानी, अब राजस्थान में बॉर्डर पर कर दिया एक और कांड

राजस्थान के अनूपगढ़ में पाकिस्तान बॉर्डर से 30 करोड़ रुपये की छह किलो हेरोइन बरामद की गई है। बीएसएफ और राजस्थान पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 24, 2024 10:39 AM IST / Updated: Jul 24 2024, 04:14 PM IST

अनूपगढ़. राजस्थान से सटी पाकिस्तान की बॉर्डर से फिर बड़ी खबर है। बुधवार सुबह करीब 30 करोड़ रुपए की 6 किलो हेरोईन बरामद की गई है। इस पूरे मामले पर बीएसएफ और राजस्थान पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। बता दें कि पिछले सप्ताह करीब पच्चीस फीट बॉर्डर काट वहां से बकरियों को भारतीय सीमा में अवैध प्रवेश कराने के बाद अब पाकिस्तानियों ने यह नया कांड किया है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का है मामला

Latest Videos

दरअसल अनूपगढ़ जिला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के नजदीक है। दोनो की एक ही बॉर्डर है। दोनो जिले और इनके अलावा बाडमेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़ जैसे जिलों की बॉर्डर भी पाकिस्तान से सटी हुई है। यहां आए दिन पाकिस्तान की ओर से तस्करी के मामले सामने आते हैं। इसी तरह के दो मामले पिछले कुछ घंटों में फिर सामने आए हैं। अनूपगढ़ जिले में बॉर्डर के नजदीक स्थित 30 एपीडी गांव में बीएसएफ को देर रात चार किलो हेरोईन का पैकेट मिला है। यह करतार सिंह नाम के किसान का खेत है। करतार सिंह से भी इस बारे में जांच की गई है। इससे पहले मंगलवार देर शाम नजदीक के इलाके, जिसे नेमीचंद पोस्ट कहा जाता है…वहां से भी दो किलो हेरोईन का पैकेट मिला है। इस छह किलो माल की कीमत तीस करोड़ से ज्यादा है।

पंजाब और राजस्थान के तस्करों का पाकिस्तान में संपर्क, ऑर्डर से आता है माल....

अनूपगढ़ पुलिस ने बताया कि पंजाब और राजस्थान के तस्कर इंटरनेट कॉल और अन्य तरीकों से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में रहते हैं। वे वहां से माल मंगाते हैं। ये माल अधिकतर ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में फेंका जाता है। इस माल को लोकल ग्रामीणों की मदद से तस्कर उठवा लेते हैं। कई बार माल उठाने से पहले ही बीएसएफ या पुलिस पहुंच जाती है और माल लेने आए ग्रामीणों को भी दबोच लेती है। उनको एक बार में पैकेट पहुंचाने के लिए दस से पंद्रह हजार का लालच दिया जाता है। इसके अलावा उनसे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती। ये माल पंजाब और राजस्थान में आधा मिलीग्राम से लेकर पांच ग्राम तक के पैकेट बनाकर खपाया जाता है।

 

यह भी पढ़ें-भारत ने पकड़ा पाकिस्तानी नाव में 600 करोड़ रुपये के ड्रग्स, जहाज के 14 क्रू मेंबर्स भी लिए गए हिरासत में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'