झालावाड़: पहले आए 34 हजार रु. फिर एक साथ 9 हजार अकाउंट फ्रीज, जानें पूरा मामला

राजस्थान के झालावाड़ में स्थित एक बैंक में हजारों अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है। इस तरह के मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। इसको लेकर बैंक की भी भूमिका संदेह के घेरे में हैं।

sourav kumar | Published : Jul 24, 2024 5:48 AM IST / Updated: Jul 24 2024, 03:11 PM IST

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ में मनोहर थाना स्थित बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 9 हजार खातों को सीज कर दिया गया। मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर ने जांच के लिए आदेश दिए हैं। इन खातों में एक साथ 34-34 हजार रुपए जमा हुए। कहा जा रहा था कि यह अमाउंट सरकारी है, जो गलती से खाते में आ गया। इस संबंध में झालावाड़ कलेक्टर ने जयपुर, टोंक समेत अलग-अलग जिलों के कलेक्टर को लेटर लिखा है और पैसों के ट्रांजैक्शन संबंधी जानकारी मांगी है।

बैंक ने पहले अकाउंट बंद किया और 8 हजार रुपए लेकर वापस चालू कर दिया। इस मामले को भी लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। सवाल है कि आखिर क्यों बैंक खातों में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से पैसें आए तो कहां से आए? जानकारी के मुताबिक- खातों में 28 और 29 मार्च को पैसे जमा किए गए। अकाउंट होल्डर को पैसे आने का पता चला तो सभी बैंक पहुंच गए। जहां पर बैंक मैनेजर अश्विनी नायक ने उन्हें काम करने वाले नंदराम के पास भेज दिया। हालांकि, इसके बाद  2 अप्रैल को सभी बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए।

Latest Videos

अकाउंट को दोबारा चालू करने के एवज में घूस ली गई

अकाउंट को दोबारा चालू करने के एवज में बाद में बैंक कर्मचारी ने कहा-"खाते तो बंद हो चुके हैं। अगर मुझे 8 हजार रुपए हर अकाउंट के दोगे तो उसे चालू करवाकर उसमें से पैसे निकाल कर दे दूंगा।" आरोप है कि करीब ढाई हजार बैंक खातों को पैसे लेकर वापस चालू भी कर दिया गया। लेकिन जब प्रशासन तक इसकी शिकायत पहुंची तो बैंक प्रशासन भी सकते में आ गया। मामले में लीड बैंक मैनेजर आशुतोष ने कहा-"बैंक प्रबंधन के खिलाफ, जो शिकायत मिली है उसकी जांच भी की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।"

ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बजट को बताया बदला, जानें किस पर साधा निशाना?

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता